रूपनारायणपुर में खाली घर से लाखों रुपये और सोने के गहनों की चोरी

यह घटना सालानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूपनारायणपुर के गुलाबबागान इलाके में शिक्षक सुजय भट्टाचार्य के घर पर हुई.

By GANESH MAHTO | October 6, 2025 10:48 PM

इलाके में दहशत का माहौल स्थानीय लोगों ने बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जतायी

आसनसोल / रूपनारायणपुर. रूपनारायणपुर इलाके में रविवार रात को एक खाली घर की खिड़की का ग्रिल तोड़कर लाखों रुपये नकद और कई भरी सोने के गहनों की चोरी हो गयी. यह घटना सालानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूपनारायणपुर के गुलाबबागान इलाके में शिक्षक सुजय भट्टाचार्य के घर पर हुई. वह अपने परिवार के साथ दो मंजिला मकान में रहते थे और कुछ दिन पहले पूजा के लिए अपने गांव चलबलपुर गये हुए थे.

चोरी का विवरण और पुलिस जांच

सोमवार को जब सुजय भट्टाचार्य अकेले गुलाबबागान स्थित अपने घर लौटे और दरवाजा खोलकर अंदर गये, तो उन्होंने देखा कि घर की खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ था, हालांकि लकड़ी की खिड़की बंद थी. इसके तुरंत बाद उन्होंने रूपनारायणपुर फांड़ी की पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने के कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सुजय भट्टाचार्य ने पुलिस को बताया कि अलमारी से लाखों रुपये नकद और सोने के गहने गायब हैं. घटना के बाद पुलिस ने इलाके की जांच शुरू कर दी है.

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया और सुरक्षा की चिंता

स्थानीय लोगों का आरोप है कि रूपनारायणपुर इलाके में चोरी की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोग अपने घरों को एक पल के लिए भी खाली छोड़ना मुश्किल समझ रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में पुलिस की गश्त लगभग नहीं होती. हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से बार-बार लोगों से अपील की गयी है कि वे खाली घर छोड़कर न जाएं और कम से कम किसी एक व्यक्ति को घर पर छोड़कर जाना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है