डीवीसी, डीएसटीपीएस में राजभाषा कार्यशाला व प्रशिक्षण

राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग में अभिवृद्धि हेतु आंतरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दामोदर घाटी निगम, दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केन्द्र, अंडाल में एक पूर्ण दिवसीय राजभाषा लक्ष्योन्मुखी कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण (नाराकास स्तरीय) का आयोजन दिव्यज्योति भवन स्थित ट्रेनिंग हॉल में किया गया.

By AMIT KUMAR | March 25, 2025 9:37 PM

अंडाल.

राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग में अभिवृद्धि हेतु आंतरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दामोदर घाटी निगम, दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केन्द्र, अंडाल में एक पूर्ण दिवसीय राजभाषा लक्ष्योन्मुखी कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण (नाराकास स्तरीय) का आयोजन दिव्यज्योति भवन स्थित ट्रेनिंग हॉल में किया गया, प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएसटीपीएस, डीवीसी के 21 अनुभागों तथा नराकास, दुर्गापुर के 23 सदस्य संस्थानों से कुल 75 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया,दो विषयों यथा – ‘संसदीय राजाभाषा निरीक्षण प्रश्नावली : एक दृष्टि में’ तथा ‘शुद्ध लेखन की ओर: हिंदी मानकीकरण एवं वर्तनी दोष निवारण’ के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया गया. कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम प्रवेश साह, वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान, विशिष्ट अतिथि- वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओ व एम) सुधीर कुमार व्यास, वरिष्ठ महाप्रबंधक (एसएचएमएस) सुकदेव खाँ, महाप्रबंधक अरिजीत मजुमदार, पंकज कुमार सिंह, सदस्य-सचिव, नराकास, दुर्गापुर एवं उप महाप्रबंधक (मा.सं.- एल एवं ए, खेल व राजभाषा), दुर्गापुर स्टील प्लांट तथा अतिथि प्रवक्ता – डॉ. नन्द किशोर पंडित, सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभाग, एपीएसएम कॉलेज बरौनी और श्री दीपक साव, हिंदी प्राध्यापक, हिंदी शिक्षण योजना, आसनसोल केंद्र, राजभाषा विभाग, भारत सरकार ने संयुक्त रूप से सद्भावना मंगलदीप प्रज्ज्वलित किया। सदस्य सचिव सहित दोनों अतिथि प्रवक्ताओं को उत्तरीय ओढ़ाकर एवं हरी पौध व राजभाषा प्रशस्ति -फलक प्रदान कर सम्मानित किया गया तदुपरांत महाप्रबंधक अरिजीत मजुमदार ने स्वागत भाषण दिया और राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार की “राजभाषा प्रतिज्ञा ” के साथ सबको शपथ दिलवायी .उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं परियोजना प्रधान राम प्रवेश साह ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएँ दीं उन्होंने कहा कि हिंदी हमारे जीवन मूल्यों एवं संस्कारों को दर्शाने वाली भाषा है जिसके दामन में सभी भारतीय भाषाओं का समान आदर है विद्युत उत्पादन के साथ ही साथ डीएसटीपीएस राजाभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के प्रति भी सजग है नराकास, दुर्गापुर पूरी दुर्गापुर नगरी को जोड़कर एक प्लाटफ़ार्म पर सँजोये हुए है. उन्होंने अपील की कि एक तरफ हमें हिंदी के शुद्ध लेखन की ओर विशेष ध्यान देना है तो दूसरी तरफ संसदीय राजाभाषा निरीक्षण प्रश्नावली के प्रति भी सदैव सचेष्ट रहना है वरिष्ठ महाप्रबंधक सुधीर कुमार व्यास ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षण-प्रशिक्षण के साथ-साथ बोलने और लिखने में भी हमें हिंदी का दैनिक उपयोग करना चाहिए नराकास सदस्य सचिव पंकज कुमार सिंह ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी संस्थानों को मिल-जुलकर राजभाषा कार्यान्वयन को द्रुत गति प्रदान करना है. प्रशिक्षण सत्र ‘संसदीय राजाभाषा निरीक्षण प्रश्नावली एक दृष्टि में’ विषयान्तर्गत दीपक साव, हिंदी प्राध्यापक, हिंदी शिक्षण योजना ने कक्षा ली तथा निरीक्षण प्रश्नावली के सभी भागों पर प्रकाश डाला,उन्होंने प्रश्नावली में दी जाने वाली सूचनाओं को दैनिक रूप से संग्रहीत रखने के तरीके को भी बताया तथा अभ्यास कराया अतिथि प्रवक्ता डॉ. नन्द किशोर पंडित, सहायक प्राध्यापक ने ‘शुद्ध लेखन की ओर: हिंदी मानकीकरण एवं वर्तनी दोष निवारण’ विषय के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया गया .उन्होंने हिंदी की वैज्ञानिकता को बड़ी सहजता के साथ सोदाहरण सिद्ध किया तथा शब्द से वाक्य गठन तक शुद्ध लेखन पर सविस्तार चर्चा की सभी प्रतिभागियों से अभ्यास भी कराया इसके बाद परिसंवाद सत्र चलाया गया जिसमे प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान किया गया.

राजभाषा प्रशस्ति-पत्र एवं राजभाषा प्रशस्ति-फलक का वितरण अंत में, प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण के सभी प्रतिभागियों को राजभाषा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया इसके अलावा परियोजना प्रधान राम प्रवेश साह ने नराकास, दुर्गापुर से कार्यक्रम में सम्मिलित सभी 23 सदस्य संस्थानों को राजभाषा प्रशस्ति-फलक प्रदान कर उन्हें राजभाषा कार्यान्वयन के प्रति प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया. प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागी बेहद उत्साहित दिखे तथा पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण हासिल किया अंत में, हिंदी अधिकारी मियाँ ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है