स्वच्छता पखवाड़ा : आइएसपी की प्रभावी गतिविधियों से जुड़े कर्मचारी

स्वच्छ और हरित पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए, सेल-इस्को स्टील प्लांट (आइएसपी) ने स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत 21 मार्च को स्वच्छता, जागरूकता और जिम्मेदार कचरा प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रभावशाली गतिविधियां आयोजित कीं. बर्नपुर बॉयज प्राइमरी स्कूल में आयोजित किए गए चित्रकला प्रतियोगिता में 306 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला के माध्यम से एक स्वच्छ भविष्य की कल्पना को साकार किया.

By AMIT KUMAR | March 22, 2025 9:35 PM

बर्नपुर.

स्वच्छ और हरित पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए, सेल-इस्को स्टील प्लांट (आइएसपी) ने स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत 21 मार्च को स्वच्छता, जागरूकता और जिम्मेदार कचरा प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रभावशाली गतिविधियां आयोजित कीं. बर्नपुर बॉयज प्राइमरी स्कूल में आयोजित किए गए चित्रकला प्रतियोगिता में 306 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला के माध्यम से एक स्वच्छ भविष्य की कल्पना को साकार किया. सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए बर्नपुर बॉयज प्राइमरी स्कूल और टाउनशिप क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान और श्रमदान का आयोजन किया गया। इस अभियान में 21 मार्च को 48 और 20 मार्च को 37 स्वयंसेवकों ने भाग लेकर सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए. प्लास्टिक कचरे को कम करने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज डिपार्टमेंट ने बर्नपुर हॉस्पिटल में एक अति आकर्षक सेल्फी बूथ लगाया, जहाँ 50 कर्मचारियों ने सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को रोकने और सतत विकल्प अपनाने के संदेश का प्रचार किया.स्वच्छता के प्रति संकल्प को दोहराने के लिए, सिंटर प्लांट, सी॰ डीसीपी प्लांट (पीबीएस-2), और डीएम प्लांट (पीबीएस-2) में 55 कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ ली, जिससे स्वच्छता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का संदेश और मजबूत हुआ. छात्रों, कर्मचारियों और समुदाय की सक्रिय भागीदारी के साथ, सेल-आईएसपी स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. आने वाले दिनों में भी कचरा प्रबंधन, स्वच्छता और सतत जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए और अधिक प्रभावशाली गतिविधियाँ आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है