रानीगंज में आवृत्ति अकादमी का छठा वार्षिकोत्सव संपन्न

रानीगंज के ''कृष्टि व कल्लोल'' प्रेक्षागृह में आवृत्ति अकादमी, रानीगंज का छठा वार्षिक समारोह एवं भव्य पुरस्कार वितरण कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. इस विशेष अवसर पर रानीगंज के विधायक तापस बंद्योपाध्याय और रानीगंज बोरो के चेयरमैन मोहम्मद मोजम्मिल शहजादा ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई.

By AMIT KUMAR | April 28, 2025 9:33 PM

रानीगंज.

रानीगंज के ””कृष्टि व कल्लोल”” प्रेक्षागृह में आवृत्ति अकादमी, रानीगंज का छठा वार्षिक समारोह एवं भव्य पुरस्कार वितरण कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. इस विशेष अवसर पर रानीगंज के विधायक तापस बंद्योपाध्याय और रानीगंज बोरो के चेयरमैन मोहम्मद मोजम्मिल शहजादा ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई.कार्यक्रम में कई अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शोभा बढ़ायी. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें स्वामी सुब्रत नंद जी महाराज, रानीगंज के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गौतम घटक, वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप कुमार नंदी, सलील कुमार सिन्हा, बलराम राय, गोपाल आचार्य, रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित कुमार खेतान, शिक्षिका रीता घोष, ””कृष्टि व कल्लोल”” के अध्यक्ष जगन्नाथ राय और विश्वनाथ बंद्योपाध्याय समेत अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया. मौके पर आवृत्ति अकादमी के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपनी अद्भुत आवृत्ति प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न कवियों की उत्कृष्ट कविताओं की सुंदर प्रस्तुति की. इससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये.

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 13 अप्रैल को आयोजित ‘सारा औद्योगिक क्षेत्र आवृत्ति प्रतियोगिता’ के सफल प्रतिभागियों का सम्मान समारोह रहा, जिसमें 40 उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये गये. इसके अतिरिक्त, अकादमी की आंतरिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 40 अन्य छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. मंच से विशेष सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें 60 विशिष्ट व्यक्तियों को ‘रथीन घोष स्मृति स्मारक’ सम्मान से नवाजा गया. साथ ही, कविता पाठ के प्रति अपने विशेष प्रेम व समर्पण के लिए 45 उत्साही व्यक्तियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है