वोट चोर गद्दी छोड़ नारे के साथ कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह अभियान जारी रहेगा.
दुर्गापुर. पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस की ओर दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड 28, 29, 30 और 41 में वोट चोर, गद्दी छोड़ नारे के साथ सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस दिन जिला कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरमैन सुदर्शन चक्रवर्ती के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान एक हजार से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किये और वैध मतदाताओं को सूची से बाहर करने के खिलाफ जोरदार विरोध जताया. इस सामूहिक हस्ताक्षर अभियान में सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर गोपा मुखर्जी और शहनवाज अहमद के अलावा वरिष्ठ नेता सत्य रंजन मुखर्जी, अशोक चटर्जी और दुर्गापुर तीन नंबर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक शसमल, विश्वरूप भट्टाचार्य, शेख नाजिम, दुलाल गांगुली, मानव आचार्य, गौतम और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर उपस्थित सुदर्शन चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से वोट चोरी की साजिश के विरोध में यह अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
