पानागढ़ बाजार से विहिप ने निकाली िवशाल विरोध रैली
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद व कुछ अन्य जिलों में हिंदुओं पर कथित हमलों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद(विहिप) ने पानागढ़ बाजार से विशाल विरोध रैली निकाली. इसमें विहिप के नेताओं के साथ ही भाजपा व अन्य साधारण सनातन धर्म के लोग भारी संख्या में मौजूद थे.
पानागढ़.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद व कुछ अन्य जिलों में हिंदुओं पर कथित हमलों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद(विहिप) ने पानागढ़ बाजार से विशाल विरोध रैली निकाली. इसमें विहिप के नेताओं के साथ ही भाजपा व अन्य साधारण सनातन धर्म के लोग भारी संख्या में मौजूद थे. रनडिया मोड़ से लेकर रैली समूचे पानागढ़ बाजार से गुजरी. इसमें विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ जम कर विक्षोभ जताया. नेताओं ने कहा कि जिस तरह से बंगाल में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, उससे लगता है कि पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाने की कोशिश हो रही है. मौके पर मौजूद भाजपा के जिला नेता रमन शर्मा, पंचायत सदस्य पंकज जायसवाल आदि भी मौजूद थे. रमन शर्मा इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बिल के समर्थन का पोस्टर लेकर घूमते नजर आये. विहिप के सदस्यों ने वक्फ कानून का समर्थन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
