‘बसन पोरो मां’ कार्यक्रम शुरू महिलाओं को दिये नये वस्त्र
मंगलवार को पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने ‘बसन पोरो मां’ कार्यक्रम की शुरुआत की.
पांडवेश्वर.
मंगलवार को पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने ‘बसन पोरो मां’ कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने घोषणा की कि इस वर्ष के शरद उत्सव के दौरान वे पांडवेश्वर की 50,000 महिलाओं को नये वस्त्र उपहार देंगे. लावदोहा-फरीदपुर प्रखंड के गौरबाजार इलाके के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने महिलाओं को वस्त्र वितरित किए. इस मौके पर जिला परिषद के कर्मध्यक्ष सुजीत मुखर्जी, चुमकी मुखर्जी, तृणमूल प्रखंड अध्यक्ष शतदीप घटक, गौरबाजार क्षेत्र अध्यक्ष उत्पल दत्ता, प्रधान हसु दत्ता, उपप्रधान हरेंद्रनाथ दत्ता और सौगत लायेक मौजूद थे. गौरबाजार पंचायत क्षेत्र के 11 संघों की लगभग 1400 महिलाओं को नए कपड़े दिए गए. विधायक ने बताया कि पांडवेश्वर और गौरबाजार प्रखंड के कुल 12 क्षेत्रों की 50,000 महिलाओं को कपड़े वितरित किए जाएंगे. “बसन पोरो माँ ” कार्यक्रम का शुभारंभ गौरबाजार से हुआ है और अगले 14 दिनों तक हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में वस्त्र वितरण किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
