रानीगंज में बेकाबू डंपर से कुचल कर अधेड़ की मौत

शनिवार को दोपहर को रानीगंज के वल्लभपुर फांड़ी के अधीन साहेबगंज मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) -60 पर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक अधेड़ की जान चली गयी. मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बतायी जा रही है. पुलिस उसकी शिनाख्त की कोशिश में लग गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक अधेड़ साइकिल से जा रहा था, तभी बांकुड़ा के मेजिया से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर की चपेट में आ गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 9:37 PM

रानीगंज.

शनिवार को दोपहर को रानीगंज के वल्लभपुर फांड़ी के अधीन साहेबगंज मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) -60 पर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक अधेड़ की जान चली गयी. मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बतायी जा रही है. पुलिस उसकी शिनाख्त की कोशिश में लग गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक अधेड़ साइकिल से जा रहा था, तभी बांकुड़ा के मेजिया से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर की चपेट में आ गया. बेकाबू डंपर, साइकिल सवार को कुचलते हुए आगे निकल गया. घटना की सूचना पाते ही वल्लभपुर फांड़ी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बुरी तरह जख्मी अधेड़ को लेकर नजदीकी आसनसोल जिला अस्पताल गयी. वहां चेकअप के बाद अधेड़ को डॉक्टरों ने मृत करार दिया. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया. इस बीच, घातक डंपर को खोज कर पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बांकुड़ा जिले के मेजिया से डंपर तेज रफ्तार में रानीगंज की ओर आ रहा था, तभी अचानक उसकी राह में साइकिल पर सवार होकर जा रहा अधेड़ आ गया. सहसा साइकिल सवार को सामने देख कर डंपर से चालक का नियंत्रण खोया और गाड़ी अधेड़ को रौंदते हुए आगे निकल गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डंपर की चपेट में आकर अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी थी. इस बीच, शव को शिनाख्त की कोशिश में पुलिस लग गयी है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि मृत अधेड़ पेशे से दिहाड़ी मजदूर था और पड़ोसी जिले बांकुड़ा का रहनेवाला था. वह रानीगंज में साइकिल से मजदूरी करने आया होगा और घर लौटते समय हादसे का शिकार होकर जान गंवा बैठा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है