रानीगंज में टोटो के स्थायीकरण की प्रक्रिया तेज
पिछले 10 दिनों से रानीगंज के पंजाबी मोड़ इलाके में स्थित रानीगंज ट्रैफिक गार्ड की ओर से टोटो पंजीकरण का शिविर लगाया गया है.
राज्य सरकार के निर्देश पर ट्रैफिक गार्ड की निगरानी में चल रहा है रजिस्ट्रेशन; 2845 रुपये में मिल रही डेढ़ साल की वैधता
रानीगंज. राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के साथ-साथ रानीगंज में भी टोटो (ई-रिक्शा) को वैध करने और उनके व्यवस्थित परिचालन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर चल रही है. पिछले 10 दिनों से रानीगंज के पंजाबी मोड़ इलाके में स्थित रानीगंज ट्रैफिक गार्ड की ओर से टोटो पंजीकरण का शिविर लगाया गया है.अब तक 400 टोटो का हुआ पंजीकरण
पंजीकरण प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी राहुल गोराई ने बताया कि पिछले 10 दिनों के भीतर रानीगंज क्षेत्र में लगभग 400 टोटो का सफल रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. टोटो चालकों में अपनी गाड़ियों को वैध सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है.पंजीकरण शुल्क और वैधता
राहुल गोराई ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में टोटो का रजिस्ट्रेशन डेढ़ साल (18 महीने) की अवधि के लिए किया जा रहा है. इसके लिए निर्धारित सरकारी शुल्क 2845 रुपये तय किया गया है. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद टोटो चालकों को सड़क पर वाहन चलाने में कानूनी जटिलताओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
पंजीकरण के इच्छुक टोटो मालिकों को आधार कार्ड,टोटो के मूल कागजात (खरीद रसीद आदि) बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, आधार से लिंक मोबाइल नंबर (ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए) के दस्तावेज साथ लाने का अनुरोध किया गया है.यातायात व्यवस्था में होगा सुधार
ट्रैफिक विभाग के सूत्रों का कहना है कि टोटो के इस आधिकारिक पंजीकरण से न केवल शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने में मदद मिलेगी, बल्कि अवैध रूप से चल रहे वाहनों पर भी लगाम कसी जा सकेगी. प्रशासन ने सभी टोटो मालिकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने दस्तावेजों के साथ पंजाबी मोड़ पहुंचकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
