वागन कॉलोनी में असामाजिक तत्वों का उत्पात, महिलाओं में दहशत

क्षेत्र में बार-बार हो रही चोरी और हिंसक घटनाओं के कारण लोगों का सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा है.

By GANESH MAHTO | December 31, 2025 1:48 AM

अवैध कांटा संचालन और जुए की वसूली को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, क्वार्टरों में तोड़फोड़ बर्नपुर. हीरापुर थाना अंतर्गत वागन कॉलोनी इलाके में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों और असामाजिक तत्वों के उत्पात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. क्षेत्र में बार-बार हो रही चोरी और हिंसक घटनाओं के कारण लोगों का सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा है.

जुए और अवैध कांटा को लेकर टकराव

स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार की रात जुए के अड्डे में वसूली और नरसिंहबांध इलाके में अवैध लोहा कांटा के संचालन को लेकर असामाजिक तत्वों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना के बाद स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गयी.

क्वार्टरों में पत्थरबाजी और तोड़फोड़

सोमवार की देर रात वागन कॉलोनी ग्राउंड से सटे कंपनी क्वार्टरों में असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की और कई क्वार्टरों में तोड़फोड़ की. आरोप है कि अवैध कांटा संचालन और चोरी पर रोक-टोक से नाराज होकर कुछ असामाजिक तत्वों ने कई घरों के दरवाजों में लात मारकर लोगों को धमकाया.

महिलाओं ने मांगी पुलिस सुरक्षा

घटना से डरी वागन कॉलोनी ग्राउंड से सटे क्वार्टरों में रहने वाली महिलाओं ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. पीड़िता किरण देवी ने बताया कि सोमवार की रात असामाजिक तत्व उनके बेटे सन्नी कुमार साव की तलाश करते हुए उनके क्वार्टर पहुंचे और हथौड़ी से दरवाजा तोड़ दिया. पड़ोसियों की मदद से उन्होंने और उनके बेटे ने अन्य घर में शरण लेकर जान बचायी. इसकी सूचना हीरापुर थाने को दी गयी. पड़ोसियों का बयान: पड़ोसी रेखा बल ने बताया कि रविवार की रात चित्रा इलाके के असामाजिक तत्व चार नंबर क्वार्टर में रहने वाले पिंटू के क्वार्टर में शराब पी रहे थे. इसके बाद वे पास के स्टेडियम में जुआ खेल रहे लोगों से हफ्ता मांगने पहुंचे, जहां जुआ खेलने वालों और अवैध कांटा संचालक के गुट के साथ उनकी झड़प हुई. सोमवार की शाम करीब 30-40 की संख्या में अपराधियों ने घर-घर जाकर दरवाजों पर लाठी पीटकर धमकाया और सन्नी के घर पर पत्थरबाजी की.

अवैध कांटा संचालक पर आरोप

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नरसिंहबांध इलाके का एक अवैध कांटा संचालक अपने गुर्गों के बल पर इलाके में दहशत फैला रहा है ताकि उसका कांटा निर्बाध रूप से चलता रहे. सोमवार की देर रात उसके गुर्गों ने सन्नी के घर का दरवाजा हथौड़ी से तोड़कर घर का सामान तहस-नहस कर दिया.

पुलिस जांच और मांगें : घटना की लिखित शिकायत हीरापुर थाना में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों और महिलाओं ने नरसिंहबांध रेलवे लाइन से वागन कॉलोनी तक रात में गश्त बढ़ाने, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और अवैध कांटा सहित इस घटना में शामिल सभी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है