अजय सेतु के अस्थायी पुल को खोलने की मांग पर प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी, जिसमें धक्का-मुक्की की भी घटना सामने आयी

By GANESH MAHTO | December 31, 2025 1:41 AM

आश्वासन के बावजूद सेतु नहीं खोलने के आरोप, इलाके में तनाव

पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा विद बिहार अंचल में अजय सेतु के अस्थायी पुल को खुलवाने की मांग को लेकर मंगलवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी, जिसमें धक्का-मुक्की की भी घटना सामने आयी. इस विरोध में विद बिहार के स्थानीय आम लोग भी शामिल थे.

आश्वासन का मुद्दा बना विरोध की वजह ः गौरतलब है कि पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार और गलसी विधायक नेपाल घोरुई ने जयदेव मेले के दौरान अजय नदी पर मौजूद अस्थायी सेतु के निर्माण और उसे चालू करने का आश्वासन दिया था. बाद में यह जानकारी सामने आयी कि अस्थायी सेतु को अब नहीं खोला जाएगा. इसी के विरोध में भाजपा और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरू किया.

मंत्री-विधायक को लेकर नारेबाजी

प्रदर्शन के दौरान विक्षोभकारियों ने पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार और विधायक नेपाल घोरुई के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें लापता बताते हुए स्लोगन दिये. इससे मौके पर माहौल और गरमा गया.

पुलिस से झड़प, तनाव का माहौल

प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प हो गयी. घटना के बाद इलाके में उत्तेजना और तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है.

आंदोलन जारी रखने की चेतावनी

भाजपा नेता जयदीप बनर्जी ने कहा कि प्रशासन ने जयदेव मेला के दौरान अस्थायी सेतु खोलने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में इससे इंकार कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सेतु को खोलने की मांग को लेकर आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है