तीन अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार, कोर्ट से नहीं मिली बेल

सड़क दुर्घटना में सालानपुर थाना क्षेत्र के देंदुआ श्रीरामपुर इलाके के निवासी अशोक महतो की मौत पर मुआवजा को लेकर स्थानीय लोगों का बवाल काटना काफी महंगा पड़ रहा है.

By AMIT KUMAR | September 4, 2025 10:02 PM

आसनसोल/रूपनारायणपुर.

सड़क दुर्घटना में सालानपुर थाना क्षेत्र के देंदुआ श्रीरामपुर इलाके के निवासी अशोक महतो की मौत पर मुआवजा को लेकर स्थानीय लोगों का बवाल काटना काफी महंगा पड़ रहा है. पुलिस ने छह लोगों को मनोज महतो (26), धूंडा महतो (50), श्यामल महतो (35), अमरनाथ महतो, बापी महतो और साधन महतो को नामजद के साथ 70-80 अन्य को आरोपी बनाया है. शिकायत में सालानपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक मीर अजफर अली ने लिखा कि अमरनाथ महतो के नेतृत्व में भीड़ ने वाहन में तोड़फोड़ की और पुलिस पर पथराव किया तथा लाठी से हमला किया. जिसमें अधिकारी व अनेकों पुलिस कर्मी घायल हुए. तीन आरोपियों मनोज महतो, धूंडा महतो और श्यामल महतो को गिरफ्तार किया गया. शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सालानपुर थाना में कांड संख्या 143/25 में बीएनएस की धारा 191(2)/191(3)/190/221/ 121(1)/121(2)/131/132/ 324(4)/223बी/285 और मोटर वाहन अधिनियम व एमपीओ एक्ट की धारा नौ तथा वेस्ट बंगाल स्टेट हाइवे एक्ट 1964 की धारा 18 के तहत पीथमिकी दर्ज हुई है. तीनों आरोपियों को गुरुवार अदालत में चालान किया गया. जहां उनकी जमानत याचिका खारिज हो गयी और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. नामजद और बिना नामजद वाले जो भी आंदोलन में शामिल थे, सारे इलाके से फरार हो गये हैं. गौरतलब है कि मंगलवार रात को देंदुआ कल्यानेश्वरी रोड में आरएचएस कॉलोनी के पास सड़क दुर्घटना में स्थानीय श्रीरामपुर इलाके के निवासी अशोक महतो की मौत हो गयी थी. मुआवजा की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने देंदुआ आसनसोल मुख्य मार्ग मंगलवार रात आठ बजे से अवरोध किया. एक करोड़ रुपये आर्थिक मुआवजा के साथ दो सरकारी नौकरी की मांग पर लोगों ने आंदोलन शुरू किया. यह आंदोलन गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे तक चलता रहा. सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. मुआवजा पर कोई सहमति नहीं बनने पर दोपहर को भीड़ उग्र हो गयी और वाहन में तोड़फोड़ शुरू की. जिसके बाद पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. लोगों का पथराव और पुलिस की लाठीचार्ज शुरू हो गयी. शिकायत में भी आधिकारिक तौर पर लाठीचार्ज का जिक्र किया गया. दुर्गापूजा के पहले पुलिसिया अभियान से लोगों की नींद उड़ गयी है. अधिकांश लोग घर से फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है