ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पानागढ़ में उत्साह के साथ निकाली गयी बाइक रैली

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ में बुधवार को रामनवमी महोत्सव समिति द्वारा एक विशाल बाइक रैली निकाली गयी. यह रैली पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा '' ऑपरेशन सिंदूर '' के तहत किये गये हमले की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित की गयी.

By AMIT KUMAR | May 7, 2025 9:58 PM

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ में बुधवार को रामनवमी महोत्सव समिति द्वारा एक विशाल बाइक रैली निकाली गयी. यह रैली पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा ”” ऑपरेशन सिंदूर ”” के तहत किये गये हमले की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित की गयी. बाइक रैली में समिति के सदस्य राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए पूरे पानागढ़ बाजार का भ्रमण करते नजर आये. रैली की शुरुआत पानागढ़ रनडीहा मोड़ स्थित गोकुलधाम के पास से हुई. इसके बाद यह दार्जिलिंग मोड़, कांकसा मुल्लापाड़ा, पानागढ़ रेलगेट समेत अन्य प्रमुख क्षेत्रों से होती हुई वायुसेना गेट तक पहुंची. रैली के दौरान प्रतिभागियों ने “धर्म पूछकर मारा था, धर्म बताकर मारेंगे ” जैसे नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया. जीटी रोड स्थित पानागढ़ चौमाथे पर पटाखे फोड़े गये और मिठाइयां भी बांटी गयीं.

हमले का बदला लिया गया, देश को गर्व: आयोजक

इस मौके पर समिति के सचिव पवन अग्रवाल, अविनाश ओझा, प्रदीप नारायण ठाकुर, पंकज जायसवाल, सुरेंद्र सिंह, जिगर जायसवाल, रतन झा, लाल पाल, अमित तिवारी सहित सभी कार्यकर्ता और भाजपा नेता रमन शर्मा समेत अन्य स्थानीय नेता उपस्थित थे. समिति के सदस्य पंकज जायसवाल ने कहा कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा पर्यटकों की धर्म पूछकर नृशंस हत्या की गयी थी, जिससे पूरे देश में आक्रोश था. उन्होंने कहा –“भारत ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिये दिया. आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा था, भारत ने धर्म बताकर मारा है. आज पूरा देश गौरव महसूस कर रहा है.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है