आरपीएफ ने यात्री का खोया मोबाइल सुरक्षित लौटाया

शनिवार को सुबह आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने स्टेशन परिसर में मिले एक खोये हुए मोबाइल फोन को संबद्ध यात्री को लौटा दिया.

By AMIT KUMAR | December 6, 2025 9:42 PM

बांकुड़ा.

शनिवार को सुबह आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने स्टेशन परिसर में मिले एक खोये हुए मोबाइल फोन को संबद्ध यात्री को लौटा दिया. आरपीएफ पोस्ट से मिली जानकारी के अनुसार बांकुड़ा रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर चेकिंग के दौरान बेंच पर एक काले रंग का मोबाइल फोन पड़ा मिला. मौजूद यात्रियों से पूछने पर कोई भी उसे अपना बताने आगे नहीं आया. उसके बाद ‘ऑपरेशन अमानत’ के तहत मोबाइल को बरामद कर लिया गया और एसएमआर/बांकुड़ा ने स्टेशन पीए सिस्टम के माध्यम से इसकी सूचना प्रसारित की. मोबाइल फोन को आगे की प्रक्रिया के लिए आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा में रखा गया. दोपहर में एक यात्री पोस्ट पर पहुंचा और आधार कार्ड दिखा कर मोबाइल पर अपना दावा पेश किया. सही पहचान व दस्तावेज के सत्यापन के बाद मोबाइल फोन को पावती के साथ यात्री को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है