भाजपा सांसद खगेन मुर्मू व विधायक पर हुए हमले के विरोध में पार्टी का प्रदर्शन

कार्यकर्ताओं ने हाथ में प्लेकार्ड और बैनर लेकर हमले की निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

By GANESH MAHTO | October 6, 2025 10:40 PM

पुरुलिया. नागराकाटा में भाजपा विधायक शंकर घोष और सांसद खगेन मुर्मू पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को जिले के विभिन्न इलाकों में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने तीव्र विरोध प्रदर्शन किया. पारा विधानसभा क्षेत्र में विधायक नदियार चांद बाउरी के नेतृत्व में सांतलडी एक नंबर गेट इलाके में कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. इसी तरह, काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक कमलकांत हासदा के नेतृत्व में काशीपुर चौमाथा मोड़ पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने हाथ में प्लेकार्ड और बैनर लेकर हमले की निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

पुरुलिया शहर में विरोध मार्च और मांगें

पुरुलिया शहर में विधायक सुदीप मुखर्जी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने विरोध मार्च निकाला और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि राज्य में भाजपा जनप्रतिनिधियों और नेताओं पर लगातार हमले लोकतंत्र के लिए खतरा हैं और इसके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज जनप्रतिनिधियों पर हमला हो रहा है, उससे मुख्यमंत्री की स्थिति स्पष्ट करने की आवश्यकता है और राज्य में चरमराती कानून व्यवस्था के खिलाफ राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है