पहलगाम कांड के खिलाफ रानीगंज में भाजपा का आक्रोश, किया प्रदर्शन

लगाये गये पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

By SANDIP TIWARI | April 24, 2025 10:19 PM

लगाये गये पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

रानीगंज. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में धर्म के नाम पर पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में रानीगंज भाजपा मंडल ने एक आक्रोश जुलूस निकाला.इस घटना के खिलाफ पूरे भारत सहित रानीगंज क्षेत्र में गहरा आक्रोश व्याप्त है. गुरुवार को रानीगंज भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने डॉल्फिन क्लब से एक विरोध मार्च शुरू किया. यह जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मोड़ पर समाप्त हुआ, जहाँ एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. सभा में वक्ताओं ने पहलगाम में हुई इस बर्बर घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या मानवता के खिलाफ एक अपराध है और इसे किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता है. सभा के बाद, तार बांग्ला के पास चौराहे पर प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया. उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

भाजपा मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह ने कहा, “देश अब बदल चुका है, और कश्मीर आज पूरी तरह से पर्यटन के लिए तैयार है. लाखों लोग वहां जा रहे हैं. ऐसे में, धर्म पूछकर, पत्नियों और बच्चों के सामने निर्दोष लोगों की हत्या करना निंदनीय और अमानवीय है. ” कहा कि इस घटना ने पूरे देश में शोक व आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है.देशवासी इसका बदला चाहते हैं. यह समय एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने का है. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिला कमेटी के सदस्य सभापति सिंह, स्थानीय युवा नेता दिनेश सोनी, तथा मंडल महासचिव रवि केसरी,आनंद जयसवाल,जय सिंह बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं नगरवासी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है