एसआइआर सुनवाई से पहले लापता बीएलओ पुरी में मिला
शिकायत मिलने के बाद कटवा थाने की पुलिस ने जांच शुरू की और अंततः लापता बीएलओ को ओडिशा के पुरी समुद्र तट इलाके से बरामद कर लिया.
रहस्यमय ढंग से गायब होने के बाद कटवा पुलिस ने ओडिशा से लाकर जज के सामने कराया पेश बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के कटवा के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) अमित कुमार मंडल एसआइआर की सुनवाई से पहले रहस्यमय ढंग से गायब हो गये थे. शिकायत मिलने के बाद कटवा थाने की पुलिस ने जांच शुरू की और अंततः लापता बीएलओ को ओडिशा के पुरी समुद्र तट इलाके से बरामद कर लिया. पुलिस उन्हें पुरी से पकड़ कर कटवा ले आयी. मंगलवार को अमित कुमार मंडल को कटवा सब-डिविजनल कोर्ट में जज के सामने पेश किया गया, जहां उनका गुप्त बयान दर्ज किया गया.
23 दिसंबर को घर से अचानक हुए थे लापता
गौरतलब है कि 23 दिसंबर को अमित कुमार मंडल एसआइआर से जुड़े कागजात और अपना पहचान पत्र घर पर छोड़कर अचानक गायब हो गये थे. वह कटवा के खजुरडीही पंचायत के ब्लॉक नंबर-1 अंतर्गत बकीहाट इलाके के निवासी हैं. उनके भाई अभिजीत मंडल ने कटवा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि अमित बिना कुछ बताये घर से निकल गये और वापस नहीं लौटे.
कोलकाता होते हुए पुरी पहुंचे, दोस्त के यहां छिपे रहे : पुलिस जांच में सामने आया कि अमित पहले कोलकाता गये और वहां से ओडिशा के पुरी पहुंचे, जहां वह एक दोस्त के यहां छिपकर रह रहे थे. पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर उन्हें पुरी के समुद्र तट इलाके से बरामद किया.शिक्षक होने के साथ शेयर बाजार में निवेश, आर्थिक दबाव की चर्चा
अमित कुमार मंडल केतुग्राम के सोकपानपुर प्राइमरी स्कूल में कार्यरत हैं और बूथ संख्या 23 के बीएलओ के रूप में एसआइआर से जुड़ा कार्य संभाल रहे थे. परिजनों के अनुसार, वह शेयर बाजार में भी निवेश करते थे, जिसके चलते उन्हें लाखों रुपये उधार लेने पड़े थे. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उनकी गुमशुदगी सीधे तौर पर एसआइआर की सुनवाई या आर्थिक दबाव से जुड़ी थी या नहीं. फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और बीएलओ के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
