एसआइआर के नाम पर बंगाल में लोगों को परेशान किया जा रहा है: ममता बनर्जी

वोट के समय दुर्योधन-दु:शासन की तरह आते हैं, डर और साजिश की राजनीति नहीं चलेगी

By GANESH MAHTO | December 31, 2025 1:32 AM

बांकुड़ा. राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को जिले के बरजोड़ा अंतर्गत बिरसिंगपुर में आयोजित दलीय जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि एसआइआर के नाम पर बंगाल में आम लोगों को योजनाबद्ध तरीके से परेशान किया जा रहा है.

सभा की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने मेला, खेला और बांग्ला की संप्रीति व संस्कृति की चर्चा करते हुए लोगों का अभिनंदन किया. इसके बाद उन्होंने सीधे एसआइआर को लेकर केंद्र और निर्वाचन आयोग को निशाने पर लिया.

एसआइआर को लेकर गंभीर आरोप

ममता बनर्जी ने कहा कि वोट के समय दुर्योधन और दुशासन की तरह कुछ लोग बंगाल आते हैं. उनकी आंखों से साफ दिखता है कि शकुनी मामा के चेले इधर-उधर घूम रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एसआइआर के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है और कहा कि यह प्रक्रिया सर्वनाश की ओर ले जाने वाली है.

उन्होंने दावा किया कि 54 लाख लोगों के नाम काट दिए गए हैं और अब उनसे दोबारा आवेदन भरने को कहा जा रहा है. फार्म-7 और फार्म-8 भरवाए जा रहे हैं. एसआइआर के लिए दो महीने का समय दिया गया, जबकि सुनवाई के लिए महज डेढ़ दिन रखा गया है. एक करोड़ 36 लाख लोगों को सुनवाई के लिए बुलाया गया है, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है.

बंगाल और बंगालियों के खिलाफ साजिश का आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रचार किया जा रहा है कि बंगाल में सिर्फ घुसपैठिए आते हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या कश्मीर में घुसपैठ नहीं होती. उन्होंने पहलगांव की घटना का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या उस घटना की जिम्मेदारी भी बंगाल पर डाली जायेगी. उन्होंने कहा कि बंगालियों पर दूसरे राज्यों में अत्याचार हो रहा है और एसआइआर के नाम पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर फेक वीडियो डाले जा रहे हैं और एआई का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.

सौ दिन का काम, योजनाएं और रोजगार की घोषणा

ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में लोग सौ दिन के काम को मन लगाकर करते थे, लेकिन पिछले चार वर्षों से इसका पैसा नहीं दिया गया, जिससे कई योजनाएं बंद हो गयीं. उन्होंने कहा कि गांधीजी के नाम पर योजनाओं के नाम बदले जा रहे हैं, इसलिए राज्य सरकार गांधी श्री योजना शुरू कर रही है, जिसमें 50 की जगह 100 दिन का काम दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले में शॉपिंग मॉल बनाये जायेंगे और माइनिंग का काम शुरू होगा, जिससे करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

बीएलओ पर दबाव और आंदोलन की चेतावनी

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि एसआइआर के दौरान कई बीएलओ पर दबाव डाला गया और नाम न काटने पर जेल में डालने की धमकी दी गयी. दबाव के चलते कई बीएलओ की मौत तक हो गयी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में मारे गए बीएलओ की शहीद बेदी बनायी जायेगी. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर एक भी नाम गलत तरीके से काटा गया तो दिल्ली में आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में सभी को साथ रहना होगा और किसी को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक जीवित रहेंगी, तब तक दुर्योधन-दु:शासन के खिलाफ लड़ती रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है