बरजोड़ा की जनसभा से भाजपा और अमित शाह पर ममता का सीधा हमला

मुख्यमंत्री ने इस जनसभा के माध्यम से सीधे तौर पर केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा.

By GANESH MAHTO | December 31, 2025 1:34 AM

विधानसभा चुनाव से पहले बांकुड़ा में ममता बनर्जी का आक्रामक संदेश

बांकुड़ा. 2025 के अंत की ओर बढ़ते राजनीतिक माहौल में मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को बांकुड़ा जिले के बरजोड़ा में एक अहम दलीय जनसभा को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री ने इस जनसभा के माध्यम से सीधे तौर पर केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा. कोलकाता में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का जवाब देते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा बंगाल में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी, ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी.

बरजोड़ा की जनसभा से ममता बनर्जी ने कहा कि देश के गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले कहा जाता था “अबकी बार 200 पार”, अब कहा जा रहा है दो-तिहाई बहुमत. उन्होंने मंच से कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस बंगाल में दोबारा सत्ता में आती है, तो लोकतांत्रिक तरीके से बीजेपी को देश से बाहर किया जायेगा.

भाजपा नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ नेता अपने कानों में रुई डालकर बंगाल के लोगों की आवाज सुनने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बंगाल की जनता की समस्याओं और भावनाओं से पूरी तरह कट चुकी है.

विकास कार्यों और जनसमर्थन का दावा : अपने भाषण में ममता बनर्जी ने राज्य में रोजगार, सामाजिक सुरक्षा और विकास परियोजनाओं की सूची भी रखी. उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ने आम लोगों के हित में लगातार काम किया है और जनता का भरोसा आज भी पार्टी के साथ है.

मुख्यमंत्री ने हाल की कुछ घटनाओं का हवाला देते हुए आम लोगों की मौतों के लिए केंद्र सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठाये और कहा कि इन मुद्दों पर जवाबदेही तय होनी चाहिए.

एसआइआर सुनवाई को लेकर पार्टी को निर्देश : राज्य भर में चल रही एसआइआर सुनवाई का उल्लेख करते हुए ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया. उन्होंने कहा कि सुनवाई के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आम लोगों के साथ खड़ा रहना होगा और किसी भी स्थिति में जनता को परेशान नहीं किया जाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है