अस्पताल में 10 लाख की लागत से 100 सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव

आसनसोल जिला अस्पताल में शनिवार को रोगी कल्याण समिति के बैठक के बाद अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद दास ने कहा कि जिला अस्पताल में सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन कानून मंत्री मलय घटक ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें अस्पताल से संबधित कुछ अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. अस्पताल परिसर में नवनिर्मित क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) के विकास कार्य को तीव्र गति से पूरा करने का निर्देश दिया गया.

By AMIT KUMAR | May 3, 2025 9:40 PM

आसनसोल.

आसनसोल जिला अस्पताल में शनिवार को रोगी कल्याण समिति के बैठक के बाद अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद दास ने कहा कि जिला अस्पताल में सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन कानून मंत्री मलय घटक ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें अस्पताल से संबधित कुछ अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. अस्पताल परिसर में नवनिर्मित क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) के विकास कार्य को तीव्र गति से पूरा करने का निर्देश दिया गया. नये भवन में 10 बेड की डायलिसिस यूनिट बनने जा रही है. उसके निर्माण कार्य को जल्दी से पूरा करने को कहा गया. इसके साथ ही दस बेड के सीसीयू को नये भवन में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया. जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर्स की कमी को पूरा करने की मांग रखी गयी. अस्तपाल में सफाई कर्मियों की कमी के मुद्दे को चेयरमैन के समझ रखा गया. आसनसोल नगर निगम की अेार से जिला अस्पताल में वाटर सप्लाई किया जाता है. लेकिन यदि कभी भी किसी प्रकार की तकनीकी गड़बडी के कारण जिला अस्पताल में पानी की कमी की समस्या उत्पन्न हो जाती है. अस्पताल में जलापूर्ति की समस्या को दूर करने के लिये एक सबमर्सिबल पंप बिठाने तथा कालाझरिया पंप हाउस से सीधा कनेक्सन अस्पताल में लाने की योजना का प्रस्ताव रखा गया है. चेयरमैन श्री घटक ने अश्वासन दिया है कि इसका सामाधान करने की व्यवस्था की जायेगी. मेडिसिन सप्लाई को लेकर बात हुयी. कैंटीन तथा सेफ्टी सिक्यूरिटी के टेंडर के मुद्दे पर चर्चा की गयी. जिला अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को दुर्रस्त करने के लिये एक सौ सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना का प्रस्ताव स्वास्थ्य भवन भेजा गया है. लेकिन अब तक योजना की मंजूरी नहीं मिली है. चेयरमैन श्री घटक की ओर से जिला प्रशासन को सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिये धनराशि आवंटित करने का आग्रह किया गया है. अस्पताल परिसर में एक सौ सीसीटीवी लगाने के लिये दस लाख रूपये की राशि यदि जिला प्रशासन के स्तर से आंवटित होती है तो सीसीटीवी स्थापना का कार्य अति शीघ्र शुरू हो जायेगी. इसके अलावा अस्पताल परिसर में निजी वाहनों के गलत पार्किंग तथा एम्बूलेंस के कारण जाम की समस्या को लेकर चर्चा की गयी. आपातकालीन वार्ड से सुपरस्पेश्लिटी अस्पताल तक ताने का पथ खराब हो चुका है.

उसे सुधारने को लेकर बातचीत हुयी. तीसरे स्तर का ट्रोमा सेंटर आर्थो मॉड्यूला ओटीपी वार्ड का कार्य भी काफी अच्छे से संचालित हो रहा है. उक्त बातें आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद दास ने बैठक के बाद कही. मौके पर सीएमअेाएच एस मोहम्मद युनूस, आसनसोल जिला अस्पताल के सहायक अधीक्षक कोंकन राय, उपमेयर वशीमूल हक, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन अनिमेश दास, ब्लड बैँक इंचार्ज डॉ संजीत चटर्जी आदि उपस्थित थे.

बैठक में शामिल पश्चिम बर्दवान जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम ने बताया कि आसनसोल जिला अस्पताल में नवनिर्मित सीसीयू भवन के विकास कार्य की समीक्षा को लेकर बैठक की गयी. जिसमें रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन कानून मंत्री मलय घटक, सीएमओएच एस यूनूस खान के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे. श्री पोन्नमबलम ने कहा कि जिला अस्पताल से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. चेयरमैन श्री घटक ने समस्याओं को सुना और उनके उचित तरीके से निष्पादन के लिये जो भी आदेश दिये है. उनका अनुशरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है