सशस्त्र सीमा बल की टीम ने दूसरी बार किया एचसीएल का मुआयना

बंद हो चुकी हिंदुस्तान केबल्स लिमिटेड (एचसीएल) रूपनारायणपुर इकाई की 947 एकड़ जमीन सेना की छावनी में तब्दील होने की राह पर है. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियों ने बुधवार को एचसीएल का दौरा किया.

By AMIT KUMAR | September 3, 2025 9:28 PM

आसनसोल/रूपनारायणपुर.

बंद हो चुकी हिंदुस्तान केबल्स लिमिटेड (एचसीएल) रूपनारायणपुर इकाई की 947 एकड़ जमीन सेना की छावनी में तब्दील होने की राह पर है. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियों ने बुधवार को एचसीएल का दौरा किया. इस दौरान इलाके का पूरी तरह से निरीक्षण किया और संस्था के अधिकारी के साथ बैठक कर पूरी विस्तृत जानकारी संग्रह की. इससे पहले इसी साल सीआरपीएफ की टीम एक बार, सीआरपीएफ की टीम दो बार और अब एसएसबी की टीम ने दूसरी बार दौरा किया. सूत्रों के अनुसार जल्द बीएसएफ की टीम भी एचसीएल का दौरा करेगी. उक्त चार बलों के बीच एचसीएल संस्था का कुल 947 एकड़ जमीन आवंटित करने की प्रक्रिया चल रही है. जिसे लेकर लगातार अधिकारियों का दौरा हो रहा है. यहां उनका बेस कैंप बनाने की योजना है. जहां ट्रेनिंग, आवासीय क्षेत्र, अस्पताल, बाजार आदि का निर्माण किया जाएगा. स्थानीय लोग इसे लेकर काफी उत्साहित हैं

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में एचसीएल संस्था बंद हो गयी. इसके बाद से इस संस्था की 947 एकड़ जमीन पर कोई उद्योग या फ्लैगशिप किसी कार्य में उपयोग करने का अनेकों प्रयास हुआ, लेकिन सारा विफल हो गया. इस बीच राज्य सरकार ने इस जमीन का अधिग्रहण करने का प्रयास शुरू किया. जिसके बाद से ही केंद्रीय बलों का दौरा शुरू हो गया. उक्त विभागों के केंद्रीय बल के अधिकारी संस्था से जुड़ी सारी जानकारियां संग्रह करके ले गये हैं. जिसे लेकर दिल्ली में बैठकों का दौर भी चला है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही यह जमीन केंद्रीय बलों के हवाले की जा सकती है. स्थानीय लोगों ने कहा कि जबतक जमीन उनके हवाले नहीं होती है तबतक कुछ भी कहा नहीं जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है