जामुड़िया : इसीएल के सातग्राम श्रीपुर के नये जीएम ने संभाला पदभार

इसीएल के सातग्राम -श्रीपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक(जीएम) के रूप में पदभार संभालने के बाद रोबिन थुनोजा ने पहली बार क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार कमेटी की बैठक की. इसमें उन्होंने सभी मजदूर संगठनों के नेताओं का परिचय जाना और उन्हें अपने मिशन से अवगत कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 9:40 PM

जामुड़िया.

इसीएल के सातग्राम -श्रीपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक(जीएम) के रूप में पदभार संभालने के बाद रोबिन थुनोजा ने पहली बार क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार कमेटी की बैठक की. इसमें उन्होंने सभी मजदूर संगठनों के नेताओं का परिचय जाना और उन्हें अपने मिशन से अवगत कराया. उन्होंने सबके सहयोग से क्षेत्र को कोयला उत्पादन में आगे ले जाने की बात कही. संयुक्त सलाहकार कमेटी की बैठक के बाद केंद्रीय मजदूर संगठन एचएमएस के क्षेत्रीय सचिव चुन्नू तिवारी के नेतृत्व में एचएमएस प्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक को पुष्पगुच्छ भेंट किया. सातग्राम श्रीपुर क्षेत्र को विकास व कोयला उत्पादन में आगे ले जाने में एचएमएस की ओर से सहयोग का भरोसा दिया गया. लेकिन श्रमिक हितों को लेकर अपनी मांगों को भी आगे रखने की बात कही गयी. गौरतलब है कि पांडवेश्वर क्षेत्र में एजीएम के रूप में काम कर चुके रोबिन थुनोजा को माइनिंग के क्षेत्र का अनुभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है