जिंदगी में कभी RSS-BJP के लिए काम नहीं करूंगा, रिंटू पॉल को TMC ऑफिस में ले जाकर पीटा, Video वायरल

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति हाथ जोड़े खड़ा है. उससे कहा जा रहा है कि बोलो- कोनो दिन आरएसएस कोरबो ना, बीजेपी कोरबो ना. आजके छेड़े दिच्छी. जाओ, क्षमा चाओ. यानी कभी आरएसएस के लिए काम नहीं करूंगा, बीजेपी के लिए काम नहीं करूंगा. लोगों से माफी मांगो. उसने ऐसा ही किया. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन राजनीतिक हिंसा शुरू हो गयी है. बीरभूम जिले के नानूर विधानसभा के अंगोरा गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक रिंटू पॉल को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि उसे मजबूर किया कि वह हाथ जोड़कर गांव के लोगों से माफी मांगे. साथ ही बार-बार यह भी कहने को कहा कि वह अब भविष्य में कभी आरएसएस या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए काम नहीं करेगा.

टीएमसी ऑफिस में रिंटू पॉल को बेरहमी से पीटा

बीरभूम के नानूर की इस घटना पर भाजपा नेता श्यामापद मंडल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि टीएमसी ऑफिस में संघ के स्वयंसेवक रिंटू पॉल के साथ 25-26 तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मारपीट की. उसे हाथ जोड़कर यह कहने के लिए मजबूर किया कि वह बीजेपी के लिए काम नहीं करेगा. ग्रामीणों से माफी मांगने के लिए भी बाध्य किया गया.

भाजपा और संघ छोड़ने के लिए मजबूर कर रही तृणमूल

श्यामापद मंडल ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अभी से लोगों को संघ और भाजपा छोड़ने के लिए मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा कि वह घर में खाना खा रहे थे. जैसे ही इस घटना की सूचना उन्हें मिली, उन्होंने स्थानीय थाना प्रभारी और जिले के एसपी से बात की और कार्रवाई करने की मांग की.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रिंटू पॉल को जान से मारने की भी दी धमकी – मंडल

उन्होंने कहा कि जब उनके पास यह वीडियो आया, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इसको डाला, ताकि लोगों को पता चल सके कि बंगाल में क्या हो रहा है. श्यामपद मंडल ने कहा कि रिंटू पॉल को संघ की गतिविधियां बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी. उन्होंने कहा कि वह टीएमसी की इस गंदी, आतंकी राजनीति की कड़ी निंदा करते हैं.

टीएमसी ने कहा- सब भाजपा का खेल

श्यामापद मंडल ने कहा कि हिंदुओं पर हमलों की सीरीज के विरोध में सभी हिंदू एकजुट हों. उन्होंने कहा कि दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और अनुकरणीय सजा की मांग के लिए एक बड़ा आंदोलन शुरू करने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है. वीडियो के वायरल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के कहा कि यह सब भाजपा का खेल है.

इसे भी पढ़ें

तृणमूल के संरक्षण और सिंडिकेट राज के चलते बंगाल में बढ़ रही घुसपैठ, मालदा में बोले पीएम मोदी

पलटानो दरकार, चाई बीजेपी सरकार, बंगाल चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दिया नारा, कहा- जल्द समाप्त होगी धमकी की राजनीति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >