खास बातें
बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन राजनीतिक हिंसा शुरू हो गयी है. बीरभूम जिले के नानूर विधानसभा के अंगोरा गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक रिंटू पॉल को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि उसे मजबूर किया कि वह हाथ जोड़कर गांव के लोगों से माफी मांगे. साथ ही बार-बार यह भी कहने को कहा कि वह अब भविष्य में कभी आरएसएस या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए काम नहीं करेगा.
टीएमसी ऑफिस में रिंटू पॉल को बेरहमी से पीटा
बीरभूम के नानूर की इस घटना पर भाजपा नेता श्यामापद मंडल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि टीएमसी ऑफिस में संघ के स्वयंसेवक रिंटू पॉल के साथ 25-26 तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मारपीट की. उसे हाथ जोड़कर यह कहने के लिए मजबूर किया कि वह बीजेपी के लिए काम नहीं करेगा. ग्रामीणों से माफी मांगने के लिए भी बाध्य किया गया.
भाजपा और संघ छोड़ने के लिए मजबूर कर रही तृणमूल
श्यामापद मंडल ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अभी से लोगों को संघ और भाजपा छोड़ने के लिए मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा कि वह घर में खाना खा रहे थे. जैसे ही इस घटना की सूचना उन्हें मिली, उन्होंने स्थानीय थाना प्रभारी और जिले के एसपी से बात की और कार्रवाई करने की मांग की.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रिंटू पॉल को जान से मारने की भी दी धमकी – मंडल
उन्होंने कहा कि जब उनके पास यह वीडियो आया, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इसको डाला, ताकि लोगों को पता चल सके कि बंगाल में क्या हो रहा है. श्यामपद मंडल ने कहा कि रिंटू पॉल को संघ की गतिविधियां बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी. उन्होंने कहा कि वह टीएमसी की इस गंदी, आतंकी राजनीति की कड़ी निंदा करते हैं.
टीएमसी ने कहा- सब भाजपा का खेल
श्यामापद मंडल ने कहा कि हिंदुओं पर हमलों की सीरीज के विरोध में सभी हिंदू एकजुट हों. उन्होंने कहा कि दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और अनुकरणीय सजा की मांग के लिए एक बड़ा आंदोलन शुरू करने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है. वीडियो के वायरल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के कहा कि यह सब भाजपा का खेल है.
इसे भी पढ़ें
तृणमूल के संरक्षण और सिंडिकेट राज के चलते बंगाल में बढ़ रही घुसपैठ, मालदा में बोले पीएम मोदी
