दामोदर नदी में नहाने के दौरान डूब गये दो बच्चे, तलाश जारी
हीरापुर थाना क्षेत्र के रहमत नगर स्थित मदरसा अशरफिया के दो छात्र शनिवार को दामोदर नदी में नहाने के दौरान डूब गए. मृतकों की पहचान अहमदनगर चाबी मोड़ निवासी मोहम्मद तनवीर और रेल पार कसाई मोहल्ला निवासी मोहम्मद रकीब के रूप में हुई.
आसनसोल.
हीरापुर थाना क्षेत्र के रहमत नगर स्थित मदरसा अशरफिया के दो छात्र शनिवार को दामोदर नदी में नहाने के दौरान डूब गए. मृतकों की पहचान अहमदनगर चाबी मोड़ निवासी मोहम्मद तनवीर और रेल पार कसाई मोहल्ला निवासी मोहम्मद रकीब के रूप में हुई. घटना डिशेरगढ़ मजार के पास घाट पर हुई. मदरसा कमेटी ने पुलिस और माइनॉरिटी जिलाध्यक्ष एस एम हसन उर्फ मोनू को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने सिविल डिफेंस व एनडीआरएफ की टीम को बुलाया. टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. अशरफिया मदरसे के पदाधिकारी आसिफ रजा ने बताया कि नवी दिवस को लेकर शुक्रवार से छुट्टी थी. कई छात्र घर चले गए थे, लेकिन तनवीर और रकीब शनिवार सुबह मदरसा से निकले और दोस्तों के साथ डिसरगढ़ चले गए. वहीं नहाने के दौरान हादसा हुआ. उन्होंने इसे बेहद दुखद घटना बताया. फेसबुक लाइव कर दी जानकारी माइनॉरिटी सेल के जिलाध्यक्ष एस एम हसन उर्फ मोनू ने दोपहर करीब 2 बजे फेसबुक लाइव कर घटना की जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि उन्हें डिसरगढ़ मजार कमेटी के मोहम्मद चांद ने सूचित किया. मोनू ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की कि बच्चों के बारे में जानकारी मिलने पर परिजनों को सूचित करें. सूचना मिलते ही दोनों परिवार नदी घाट पर पहुंच गए. तलाशी अभियान देर रात तक जारी था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
