बांकुड़ा में अस्पताल के भोजन को लेकर किया हंगामा, भाजपा विधायक का औचक दौरा
जिले के एक आंगनबाड़ी केंद्र के पके भोजन में छिपकली मिलने की खबर फैलने का मामला गरमा गया. इसी बीच, भाजपा विधायक नीलाद्रि शेखर दाना गुरुवार को बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचे और रसोई-घर का औचक निरीक्षण किया.
बांकुड़ा.
जिले के एक आंगनबाड़ी केंद्र के पके भोजन में छिपकली मिलने की खबर फैलने का मामला गरमा गया. इसी बीच, भाजपा विधायक नीलाद्रि शेखर दाना गुरुवार को बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचे और रसोई-घर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने भोजन की गुणवत्ता व अस्वच्छ वातावरण देख कर रोष जताया. विधायक ने रसोई की स्थिति का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में साझा कर दिया, जिसके बाद जिलेभर में आक्रोश फैल गया. विधायक के इस कदम से अस्पताल प्रबंधन नाराज है. उसका कहन है कि अधिकारियों को सूचना दिये बिना रसोई-घर में प्रवेश करना नियम के खिलाफ है. अस्पताल अधीक्षक अर्पण गोस्वामी ने इसे अवैध बताया. तृणमूल कांग्रेस के बांकुड़ा सांगठनिक जिला अध्यक्ष ताराशंकर रॉय ने भी विधायक पर राजनीति करने का आरोप लगाया. मरीज व उनके परिजनों ने विधायक के इस कदम का स्वागत किया और कहा कि अस्पताल के भोजन की गुणवत्ता पर सवाल लंबे समय से उठ रहे थे. भाजपा की ओर से भी कहा गया कि जनहित में स्थानीय विधायक निरीक्षण करने गए थे, यह उनकी जिम्मेदारी है. गौरतलब है कि बुधवार को बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र के सारेंगा प्रखंड के दामड़ी आईसीडीएस केंद्र में बच्चों के खाने में छिपकली मिलने की घटना सामने आई थी. जहर की आशंका से कुछ बच्चों को रायपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी घटना के बाद बांकुड़ा में विरोध का माहौल और तेज हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
