WB : बर्दवान रेल हादसे में मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख रुपये का मुआवजा, घायलों से मिलने पहुंचे खोकन दास

आरोप है कि आए दिन ट्रेन हादसे हो रहे है. लेकिन रेल प्रशासन और सरकार इस दिशा में कोई कार्यवाही नही करती है. विधायक ने बर्दवान रेलवे स्टेशन की घटना को लेकर पूरी तरह स्थानीय रेल प्रशासन को दोषी ठहराया है.

By Shinki Singh | December 14, 2023 3:38 PM

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बर्दवान रेलवे स्टेशन (Bardhaman Railway Station) पर बुधवार को पानी के टैंक फटने से तीन लोगों की मौत और करीब 28 लोगों के घायल होने की सूचना के बाद गुरुवार सुबह भी बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती घायलों से तथा उनके परिवार से बर्दवान दक्षिण के तृणमूल विधायक खोकन दास ने मुलाकात किया. इस दौरान विधायक ने बताया की कल बर्दवान रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन की उदासीनता के कारण ही तीन लोगों की जान चली गई वही करीब 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.


अब भी कई लोग अस्पताल में भर्ती

आज दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है अब भी करीब 26 घायल भर्ती है. हमलोग इन घायलों के पास खड़े है. खोकन दास ने कहा इस दौरान केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा की केवल मॉडल स्टेशन बनाने और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की बजाय जो ट्रेनें है और जो रेलवे स्टेशन है उसी का ठीक से मेंटेनेंस किया जाता तो कल की यह घटना नहीं घटती .आए दिन ट्रेन हादसे हो रहे है. लेकिन रेल प्रशासन और सरकार इस दिशा में कोई कार्यवाही नही करती है. विधायक ने बर्दवान रेलवे स्टेशन की घटना को लेकर पूरी तरह स्थानीय रेल प्रशासन को दोषी ठहराया है.

Also Read: WB : ममता बनर्जी ने भाजपा पर किया कटाक्ष कहा, हम राजनीति पर कम विकास पर ज्यादा करते है विश्वास
मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख रुपये का मुआवजा

बर्दवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पानी की टंकी गिरने से हुई दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के लिए पांच लाख रुपये , घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा और इलाज का पूरा खर्च रेल मंत्रालय दे. यह याचिका दुर्गापुर बर्दवान लोकसभा के भाजपा सांसद एस आहलूवालिया ने रेल मंत्रालय को की है. इस याचिका को लेकर रेल मंत्रालय ने मुआवजा और इलाज का खर्च उठाने का आश्वासन दिया है. इस मामले को लेकर भाजपा सांसद ने घटना की निष्पक्ष जांच कराने और – दोषियों को सजा देने की भी अपील की है. इस आशय की जानकारी बर्दवान मीडिया सेल के अधिकारी ने आशीष धारा ने दी है.

Also Read: PHOTOS : बर्दवान स्टेशन पर टूट कर गिरा पानी का टैंक, 3 की मौत, मची अफरा-तफरी

Next Article

Exit mobile version