मंडी के व्यापारियों को चेतावनी सब्जियां महंगी बेचने पर खैर नहीं

जिला प्रशासन के निर्देश पर रोजमर्रा के जरूरी सामान की कीमतों की निगरानी करने के लिए बने विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को आसनसोल व बर्नपुर की सब्जी मंडियों में जाकर भाव की जांच-परख की.

By AMIT KUMAR | July 8, 2025 9:10 PM

आसनसोल /बर्नपुर.

जिला प्रशासन के निर्देश पर रोजमर्रा के जरूरी सामान की कीमतों की निगरानी करने के लिए बने विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को आसनसोल व बर्नपुर की सब्जी मंडियों में जाकर भाव की जांच-परख की. आम जनता को राहत देने के लिए पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी (डीएम) एस पोन्नमबलम के निर्देश पर एसटीएफ के अधिकारियों ने मंडी में जाकर दुकानदारों को साफ तौर पर निर्देश दिया कि सब्जियों को वाजिब कीमत पर ही ग्राहकों व खरीदारों को बेचा जाये. मुनाफाखोरी के लिए सब्जियों को ऊंचे दाम पर बेचने की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसटीएफ टीम ने आसनसोल व बर्नपुर की प्रमुख सब्जी मंडियों का औचक निरीक्षण किया और दुकानदारों को हिदायत दी कि सब्जियों के भाव नियंत्रित रखें और किसी भी हाल में मुनाफाखोरी से परहेज करें. खरीदारों के हित में सब्जियों को किफायती कीमत पर ही बेचा जाये. ग्राहकों को उचित मूल्य पर सब्जियां उपलब्ध कराना और बिचौलियों की मुनाफाखोरी पर लगाम लगाना ही इस औचक दौरे का उद्देश्य है.

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि बाजार में कई सब्जी विक्रेता होलसेल मूल्य से दो गुना अधिक दरों पर सब्जियाँ बेच रहे हैं. विशेष रूप से टमाटर, बैंगन, करेला, परवल जैसी सब्जियों की कीमतें जरूरत से ज़्यादा वसूली जा रही थीं, जबकि मौसम अनुकूल होने से आपूर्ति में कोई खास कमी नहीं थी. प्रशासन ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि यह पहला दिन है समझाने का, अगली बार सीधी कार्रवाई की जाएगी.

टास्क फोर्स के अधिकारी विजय मंडल बताया कि सब्जियों की बढती कीमतों को नियंत्रित करने को लेकर जांच अभियान चलाया गया. जहां आसनसोल तथा बर्नपुर के बाजारों का निरीक्षण किया गया. दोनों ही बाजारों में सब्जियों की कीमतों में लगभग समानता है. कुछ सब्जियों की दामों में कुछ ज्यादा फर्क देखा गया. इसकी वजह मार्केट में सब्जियों की कमी है. दुकानदारों को समझाया गया कि अधिक मार्जिन पर सब्जियों की ब्रिकी न करे. इससे आम नागरिकों को परेशानी होती है. यह पहले अभियान में सब्जियों विक्रेताओं को समझाया गया है. आगामी दिनों में सीधे कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद भी आसनसोल तथा दुर्गापुर के पास आस के सभी बडे सब्जी बाजारों में कई जांच अभियान चलाया जायेगा. सनद रहे कि अब हर मंगलवार और शुक्रवार को विशेष निगरानी अभियान चलाया जायेगा. ताकि यह तय किया जा सके कि सब्जी की कीमतें नियंत्रण में रहें और गरीब से गरीब व्यक्ति की थाली से सब्जी गायब ना हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है