पेयजल परियोजना के पाइप चोरी की घटना, इलाके में सनसनी
चोरी की कीमत लगभग 6,48,000 बतायी जा रही है.
81 पाइप चोरी, कीमत लगभग 6.5 लाख, पुलिस जांच में जुटी
पुरुलिया. बलरामपुर थाना क्षेत्र के कॉलेज मैदान में पेयजल परियोजना के तहत रखे गए हजारों पाइप में से शनिवार रात छह अज्ञात व्यक्तियों ने 81 पाइप चोरी कर लिये. चोरी की कीमत लगभग 6,48,000 बतायी जा रही है.सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाकर चोरी
सूत्रों के अनुसार, रात करीब 1 बजे छह अज्ञात व्यक्ति मैदान में पहुंचे और वहां तैनात सुरक्षाकर्मी संजय बेसरा को खटिया में बांध दिया तथा उनका मोबाइल फोन छीन लिया. इसके बाद अन्य लोग एक ट्रक लेकर आये और पाइपों को लादकर फरार हो गये. सुरक्षाकर्मी को रात भर वहीं छोड़ दिया गया, जिसे सुबह कुछ लोगों ने देखा और मदद कर उन्हें मुक्त कराया.पुलिस ने शुरू की जांच
सुरक्षाकर्मी ने घटना की जानकारी पुलिस और परियोजना के अधिकारियों को दी. बलरामपुर थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का दावा है कि चोरी हुए पाइप जल्द बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
