पत्नी की हत्या के छह माह बाद रविवार पति की मौत

प्रदीप की मौत हत्या है या आत्महत्या इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है.

By GANESH MAHTO | October 5, 2025 11:55 PM

कनपटी पर लगी गोली, पास पड़ी थी पिस्तौल, अंदर से घर का दरवाजा था बंद, पुलिस जुटी जांच में रूपनारायणपुर. रविवार रात को चित्तरंजन रेल नगरी के स्ट्रीट संख्या 64, आवास संख्या 25बी के निवासी प्रदीप चौधरी का शव उनके घर से पुलिस ने बरामद किया. उनकी कनपटी पर गोली लगी थी, पास ही पिस्तौल पड़ी थी और घर का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया. प्रदीप की मौत हत्या है या आत्महत्या इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है. प्रदीप की पत्नी की गला रेतकर हत्या गत तीन अप्रैल को स्ट्रीट संख्या 28, आवास संख्या 46डी में उनके घर में हुई थी. इस मामले की जांच चल रही है, इसी बीच प्रदीप की मौत ने गुत्थी को उलझा दिया है. गौरतलब है कि चिरेका कर्मी प्रदीप चौधरी की पत्नी संचिता चौधरी (56) की गला रेतकर हत्या की घटना काफी सुर्खियों में रही थी. इस मामले की जांच के सिलसिले में उनके पति से पुलिस ने कई बार पूछताछ की है. आरोपी की पहचान नहीं हो पायी है. छह माह बाद प्रदीप की मौत इस तरह होगी, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. वह घर में अकेले रहते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है