पांडवेश्वर में बीएलओ नियुक्ति में धांधली का आरोप
आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर, पांडवेश्वर के पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया कि पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की नियुक्ति में भारी अनियमितताएं हो रही हैं.
आसनसोल.
आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर, पांडवेश्वर के पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया कि पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की नियुक्ति में भारी अनियमितताएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता-सूची संशोधन का कार्य चल रहा है और इसी प्रक्रिया में धांधली की जा रही है. ‘239 में से 103 बूथों पर बाहर के लोग बने बीएलओ’ जितेंद्र तिवारी ने इल्जाम लगाया कि पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के दबाव में स्थानीय ईआरओ की ओर से बीएलओ नियुक्त किये जा रहे हैं. उनके अनुसार विधायक अपने कार्यालय से नामों की सूची भेजते हैं और ईआरओ बिना जांच के उन पर मुहर लगा देते हैं. तिवारी ने दावा किया कि पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के 239 बूथों में से 103 बूथों पर ऐसे व्यक्तियों को बीएलओ बनाया गया है जो उस बूथ के मतदाता ही नहीं हैं. किसी को बांकुड़ा, किसी को रानीगंज, जामुडिया यहां तक कि दुबराजपुर से लाकर नियुक्त किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि कम से कम 50 बीएलओ ऐसे हैं जो सक्रिय राजनीति से जुड़े हुए हैं. तिवारी के मुताबिक क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन विसंगतियों का दस्तावेज तैयार कर लिया है जिसे पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजकर शिकायत दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती की ओर से ईआरओ एवं बीएलओ के जरिए मतदाता-सूची को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
