परासकोल में नाली से मिला कोलियरी कर्मी का शव
11 अक्टूबर की सुबह स्थानीय लोगों ने नाली में शव देखे जाने की जानकारी दी.
अंडाल. अंडाल थाना क्षेत्र के परासकोल गांव में गोल्ड भट्टा के पास एक नाली से 52 वर्षीय महेश धांगड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक परासकोल कोलियरी वेस्ट में टालीमान पद पर कार्यरत था. स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह नाली में शव देखा और तुरंत सूचना पुलिस को दी.
दो दिन से लापता था महेश धांगड़
मृतक के पुत्र मनोज धांगड़ ने बताया कि उनके पिता दो दिन से लापता थे. 10 अक्टूबर को उन्होंने बनबहाल फांड़ी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. 11 अक्टूबर की सुबह स्थानीय लोगों ने नाली में शव देखे जाने की जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर मनोज ने शव की पहचान अपने पिता के रूप में की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दिल का दौरा पड़ने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
परिवार का कहना है कि महेश धांगड़ को संभवतः दिल का दौरा पड़ा होगा, क्योंकि पहले भी उन्हें ऐसा दौरा आ चुका था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
