दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ का खतरा बढ़ा

बैराज पर निरीक्षण के दौरान मंत्री ने स्थिति का लिया जायजा

By GANESH MAHTO | October 5, 2025 11:46 PM

निचले इलाकों में कृषि प्रभावित होने की आशंका

दुर्गापुर. राज्य में दामोदर नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने का खतरा बढ़ गया है. रविवार को राज्य के पंचायत, ग्रामीण विकास एवं सहकारिता मंत्री प्रदीप मजूमदार दुर्गापुर बैराज पहुंचे और वहां जलस्तर की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने घाट की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी संग्रह की.

झारखंड और डीवीसी जल छोड़े जाने से बढ़ा दबाव

सूत्रों के अनुसार, झारखंड और दक्षिण बंगाल में हुई भारी बारिश के कारण दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसके अलावा दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के मैथन और पंचेत जलाशयों से पानी छोड़ने से बैराज पर दबाव और बढ़ गया. दबाव को कम करने के लिए बैराज से विभिन्न चरणों में पानी छोड़ा जा रहा है. रविवार सुबह से 71,725 क्यूसेक की दर से पानी छोड़ा गया.

निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा और किसानों की चिंता

बैराज से अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने से बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान और हुगली जिलों के निचले इलाकों में पानी घुसने की संभावना बढ़ गयी है. इससे वहां की कृषि प्रभावित होने की आशंका है और किसानों में चिंता की लहर दौड़ गयी है. प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाये रखी है और संभावित खतरे से निपटने के लिए सतर्कता बरती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है