स्कॉब गेट के पास बेकाबू ट्रैक्टर चढ़ गया कार पर, बाल-बाल बचे सवार
मंगलवार को हीरापुर थाना क्षेत्र के स्कॉब गेट के पास बर्नपुर जानेवाली सड़क पर बड़ा हादसा हो गया. ईंटों से लदे एक ट्रैक्टर ने तेज रफ्तार में पहले एक मोटरसाइकिल को ठोकर मारी, फिर सामने से आयी कार से भिड़ कर उसके ऊपर चढ़ गया.
आसनसोल.
मंगलवार को हीरापुर थाना क्षेत्र के स्कॉब गेट के पास बर्नपुर जानेवाली सड़क पर बड़ा हादसा हो गया. ईंटों से लदे एक ट्रैक्टर ने तेज रफ्तार में पहले एक मोटरसाइकिल को ठोकर मारी, फिर सामने से आयी कार से भिड़ कर उसके ऊपर चढ़ गया. दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. इस हादसे में कार के अंदर बैठे तीन लोग बाल-बाल बच गये. इस हादसे से आसपास अफरा-तफरी मच गया. घटना के तुरंत बाद आसपास के कुछ लोग घायलों की मदद को आगे आये. कार से घायलों को निकाल कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. साथ ही मोटर साइकिल चालक आदित्य कुमार को भी अस्पताल ले जाया गया. ध्यान रहे कि स्कॉब गेट के पास गोल चौक के सामने सिंगल लेन है, जिससे वाहन गुजरते हैं. उसके बाद से डिवाइडर है. दुर्घटना सिंगल लेन में हुई है. स्थानीय पार्षद श्रावणी विश्वास ने बताया कि ट्रैक्टर ने पहले सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी. उसके बाद बेकाबू होकर ट्रैक्टर के इंजन का बड़ा हिस्सा सामने से आ रही कार पर चढ़ गया. हादसे में घायल लोगों को तुरंत स्थानीय लोगों व राहगीरों ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के कारण सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह ठप हो गया. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर को हटाया और यातायात को सामान्य किया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. उसे पुलिस तलाश रही है.एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक सुबह करीब 10:30 बजे चित्रा मोड़ की तरफ जा रहे ट्रैक्टर ने स्कॉब गेट के सामने एक बाइक चालक को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर कार पर चढ़ गया. इस दुर्घटना में बाइक चालक के कान से खून निकल रहा था और पैर में फ्रैक्चर हुआ है. कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. लेकिन कार में सवार एक व्यक्ति को गंभीर रूप से चोट लगी है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उधर, पुलिस थाने में मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश में लग गयी है. इस हादसे ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर भारी वाहनों की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. प्रशासन से मांग की जा रही है कि सड़क सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाये जायें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
