दुर्गापुर : किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के विजेताओं का लौटने पर स्वागत
राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप (बच्चे और कैडेट) में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीतकर शहर लौटे आराध्या धीवर सहित तीनों युवा खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया.
दुर्गापुर.
राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप (बच्चे और कैडेट) में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीतकर शहर लौटे आराध्या धीवर सहित तीनों युवा खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. यह चैंपियनशिप चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गयी थी. इसमें 29 राज्यों के लगभग 1600 प्रतियोगियों ने भाग लिया. बंगाल से कुल 32 लोगों ने हिस्सा लिया था. चैंपियनशिप में शामिल अंतरराष्ट्रीय स्तर की जूनियर खिलाड़ी आराध्या धीवर ने दो पदक जीते. वहीं, स्वाधीन किस्कू ने दो स्पर्धाओं में दो कांस्य पदक जीते और रूपांकर रॉय ने एक स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए एलएसएम किकबॉक्सिंग अकादमी के कोच ईश्वर मांझी ने कहा कि बच्चों ने शहर का ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य का नाम रौशन किया. इन बच्चों में काफी प्रतिभा है. आगे जाकर ये देश का नाम रौशन करेंगे. पश्चिम बर्दवान जिला खेल किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव फिरोज खान ने भी शहर लौटने पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी. पदक विजेताओं के घर लौटने पर उनके परिजनों व परिचितों में भी खुशी का माहौल देखा गया. पश्चिम बंगाल राज्य किकबॉक्सिंग संघ की राज्य समिति के सदस्यों व प्रशिक्षकों ने भी बच्चों की हौसला-अफजाई की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
