सीटू की तीन दिवसीय पदयात्रा शुरू

बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बंद होते उद्योगों तथा बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया.

By GANESH MAHTO | December 7, 2025 11:56 PM

जामुड़िया. सीटू के नेतृत्व में ‘ उद्योग बचाओ, नौकरी बचाओ, जिला बचाओ एवं बंगाल बचाओ’ के नारे के साथ तीन दिवसीय विशाल पदयात्रा रविवार को जामुड़िया के पुनियाटी से प्रारंभ हुई. पदयात्रा जामुड़िया बाजार और अखलपुर होते हुए नीमडांगा पहुंची. दोपहर के ठहराव के बाद रैली शिवडांगा से आगे बढ़कर नीघा कोलियरी और रोटी-बाटी मार्ग होते हुए पहले दिन संपन्न हुई. बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बंद होते उद्योगों तथा बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया.

नेताओं की भागीदारी और प्रमुख मुद्दे

पदयात्रा में महिला नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी, माकपा पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी के सचिव गौरांग चटर्जी, सीटू जिला सचिव प्रवीर मंडल, बस्ती उन्नयन कमेटी के जिला सचिव संजय प्रमाणिक तथा माकपा नेताओं तापस कवि, मनोज दत्ता और एमडी कलीमुद्दीन सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे. नेताओं ने उद्योगों की बदहाली, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार तथा राज्य में ””””चोरी के राज”””” के आरोपों को प्रमुखता से उठाया. ‘बंगाल बचाओ’ अभियान का हिस्सा

यह पदयात्रा माकपा के व्यापक ””””बंगाल बचाओ”””” अभियान का हिस्सा है, जो 19 नवंबर को कूचबिहार से शुरू होकर 17 दिसंबर को उत्तर 24 परगना के कमारहाटी में समाप्त होगा. पश्चिम बर्दवान जिले में यह अभियान चार अलग-अलग स्थानों से संचालित किया जा रहा है. इसी क्रम में पुनियाटी वर्कशॉप से शुरू रैली जामुड़िया ब्लॉक 1 के विभिन्न इलाकों में प्रचार-कार्यक्रम करते हुए आगे बढ़ी.

मीनाक्षी मुखर्जी का बयान और आगामी कार्यक्रम

मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि राज्य में धर्म की राजनीति बढ़ रही है, जबकि लाल झंडा रोजगार और आजीविका की लड़ाई लड़ रहा है. उनके अनुसार, जनता की वास्तविक समस्याओं को उठाने का काम सिर्फ लाल झंडा ही कर रहा है. यह पदयात्रा अगले दो दिनों तक जिले के औद्योगिक और बस्ती क्षेत्रों में चलेगी, जिसका उद्देश्य जनता को संगठित कर उद्योग संरक्षण और रोजगार के मुद्दों को स्थानीय राजनीति में केंद्र में लाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है