पुरुलिया में सीटू का जिला सम्मेलन शुरू
माकपा के मजदूर संगठन सीटू का दो दिवसीय जिला सम्मेलन नीतूरिया थाना क्षेत्र के गोबाग इलाके में शुरू हो गया. शनिवार को 11वां सम्मेलन का उद्घाटन जिला सीटू के अध्यक्ष निखिल मुखर्जी ने पार्टी का झंडा फहराया.
पुरुलिया.
माकपा के मजदूर संगठन सीटू का दो दिवसीय जिला सम्मेलन नीतूरिया थाना क्षेत्र के गोबाग इलाके में शुरू हो गया. शनिवार को 11वां सम्मेलन का उद्घाटन जिला सीटू के अध्यक्ष निखिल मुखर्जी ने पार्टी का झंडा फहराया. मौके पर जिला माकपा के सचिव प्रदीप राय के अलावा अन्य पदाधिकारी नेता व संगठन के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित हुए. 26 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी अपने सभी स्तर के संगठनों को मजबूत करने के लिए इन दिनों लगातार कार्य कर रही है इसी के तहत मजदूर संगठन पर अपना शिकंजा अधिक मजबूत करने के लिए सीटू की ओर से दो दिवसीय जिला सम्मेलन आयोजन किया गया रविवार शाम सम्मेलन का समापन जनसभा के माध्यम से होगी जहां मुख्य वक्ता के रूप में राज्य माकपा के सचिव तथा केंद्रीय कमेटी के सदस्य मोहम्मद सलीम मुख्य रूप से उपस्थित होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
