शुभेंदु पर हमले के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में दिग्गज भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले के खिलाफ गुरुवार को यहां मचानतला चौराहे पर जिला भगवा पार्टी संगठन की ओर से उतर कर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिले में भाजपा संगठन के अध्यक्ष प्रसेनजीत चटर्जी के नेतृत्व में प्रतिवाद जताया गया.

By AMIT KUMAR | March 20, 2025 9:26 PM

बांकुड़ा.

दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में दिग्गज भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले के खिलाफ गुरुवार को यहां मचानतला चौराहे पर जिला भगवा पार्टी संगठन की ओर से उतर कर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिले में भाजपा संगठन के अध्यक्ष प्रसेनजीत चटर्जी के नेतृत्व में प्रतिवाद जताया गया. मौके पर अन्य जिला स्तर के नेता व कार्यकर्ता सक्रिय रहे. प्रसेनजीत चटर्जी ने बारुईपुर में शुभेंदु अधिकारी व अन्य पार्टी विधायकों व नेताओं पर किये गये हमले की जितनी निंदा की जाये, कम है. उसके विरुद्ध राज्यभर में भाजपाइयों ने सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जताया. भाजपा नेता की शिकायत है कि हिंदू समाज के बारे में बोलने पर उन लोगों को परेशान किया जा रहा है. भाजपा नेताओं ने हिंदुओं की एकता व एकजुटता के पक्ष में जम कर नारेबाजी की. कहा कि हिंदू समाज को एकजुट होकर भगवा पार्टी से जुड़ना चाहिए. प्रसेनजीत के मुताबिक पश्चिम बंगाल में दिनोदिन बिगड़ते हालात के मद्देनजर हिंदुओं का एक साथ होना जरूरी हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है