बस की चपेट में आकर वृद्ध साइकिल चालक की मौत
गुरुवार को सुबह पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ बाजार विश्वकर्मा मंदिर के पास जीटी रोड पर दुर्गापुर बेनाचटी से कालना जानेवाली यात्री बस की चपेट में आने से साइकिल चालक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गयी.
पानागढ़.
गुरुवार को सुबह पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ बाजार विश्वकर्मा मंदिर के पास जीटी रोड पर दुर्गापुर बेनाचटी से कालना जानेवाली यात्री बस की चपेट में आने से साइकिल चालक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक का नाम लल्ले यादव (70) बताया है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने यात्री बस का पीछा कर पकड़ लिया. बाद में पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के वास्ते दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गयी. कुछ लोगों ने कहा कि जीटी रोड तक पानागढ़ बाजार से विश्वकर्मा मंदिर के आगे तक अतिक्रम करके स्थानीय लोग और व्यवसाई रखे हुए है. जिसके कारण सड़क सकरी होते जा रही है. पैदल चलने वालों को भी काफी दिक्कत होता है. आज की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि लल्ले यादव जब साइकिल से जा रहे थे तभी तेज गति यात्री बस की चपेट में आ गए. गंभीर हालत में उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल बाद में दुर्गापुर के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद यात्री बस के मालिक से लोगों ने बातचीत की है. पुलिस भी मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. स्थानीय निवासी संजय पांडेय ने बताया कि यह दुर्घटना हृदयविदारक है. मृतक के परिवार को मुआवजा मिल सके इसे लेकर हमलोग चेष्टा कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
