अग्निमित्रा पाल की विजया रैली, मां काली की पूजा के साथ शुरू हुई यात्रा

रैली जेके नगर से शुरू होकर एनएच मार्ग से जुबली मोड़, बर्नपुर सेनरेले रोड, त्रिवेणी मोड़ और स्टेशन रोड होते हुए बर्नपुर बारी मैदान में समाप्त हुई.

By GANESH MAHTO | October 10, 2025 11:19 PM

स्वस्थ होकर जनता के बीच लौटीं कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से मिलीं आसनसोल. आसनसोल साउथ की विधायक अग्निमित्रा पाल ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में विजया रैली का आयोजन किया. रैली जेके नगर से शुरू होकर एनएच मार्ग से जुबली मोड़, बर्नपुर सेनरेले रोड, त्रिवेणी मोड़ और स्टेशन रोड होते हुए बर्नपुर बारी मैदान में समाप्त हुई.

मां काली की पूजा और आशीर्वाद

रैली के दौरान विधायक ने टाउनपूजा में मां काली की पूजा अर्चना की और आर्शीवाद प्राप्त कर सभी के मंगल की कामना की. उसके बाद उनका काफिला बर्नपुर क्रिकेट ग्राउंड के पास स्थित विधायक कार्यालय पहुंचा. स्वस्थ्य होकर जनता और कार्यकर्ताओं से मिलीं ः अग्निमित्रा पाल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पूजा से पूर्व उनकी तबीयत कुछ खराब थी और उन्हें कुछ दिन अस्पताल में भी रहना पड़ा. स्वस्थ्य होने के बाद वे अपने विधानसभा क्षेत्र में लौट आयीं और सबसे पहले मां काली की अराधना की. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से मुलाकात कर उन्हें विजया की शुभकामनाएं दी. मौके पर आसनसोल दक्षिण मंडल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है