दुर्गापुर : प्रशासन ने नाबालिग की चुपके से हो रही शादी रुकवाई

कोकओवन थाना क्षेत्र के सागरभांगा इलाके में बुधवार देर रात एक नाबालिग लड़की की शादी होते-होते रह गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | October 10, 2025 1:27 AM

कोकओवन थाना क्षेत्र के सागरभांगा इलाके में संस्था और पुलिस की तत्परता से टली बाल विवाह की कोशिश

गरीबी और असुरक्षा ने मजबूर किया विवाह की ओर

प्रतिनिधि, दुर्गापुर

कोकओवन थाना क्षेत्र के सागरभांगा इलाके में बुधवार देर रात एक नाबालिग लड़की की शादी होते-होते रह गयी. पुलिस और सामाजिक संस्था की तत्परता से यह शादी रोक दी गयी. बताया गया कि लड़की की मां, जो एक गरीब विधवा है, समाज के दबाव और बढ़ती असुरक्षा के कारण अपनी नाबालिग बेटी की शादी जल्द कराने की कोशिश में थी.

मां का कहना था कि इलाके के कुछ लड़के उसकी बेटी पर गलत निगाह रखते थे और वह इस डर में थी कि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाये. मजबूरी में उसने दूसरे राज्य में वर ढूंढ कर शादी की तैयारियां शुरू कर दी थीं. शादी तीन दिन बाद होने वाली थी.

भविष्य बचाने की मुहिम: शिल्पी पाल ने कहा कि यदि समय पर कदम न उठाया जाता तो एक और बच्ची का जीवन अंधकार में डूब जाता. उन्होंने समाज से अपील की कि भय या गरीबी के कारण बाल विवाह जैसी कुप्रथा को बढ़ावा न दें और ऐसे मामलों की तुरंत जानकारी पुलिस या सामाजिक संस्थाओं को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है