होटल में तोड़फोड़, मालिक दंपती को पीटा

आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत एनएच दो से सटे धदका तपसी बाबा मंदिर के निकट स्थित होटल में रविवार की सुबह धदका ग्राम से पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने जम कर तोड़फोड़ की और होटल मालिक कल्लू यादव को होटल खाली करने को कहा. ग्रामीणों ने होटल में मौजूद टेबल बैंच को बाहर फेंकना शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 8:56 AM
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत एनएच दो से सटे धदका तपसी बाबा मंदिर के निकट स्थित होटल में रविवार की सुबह धदका ग्राम से पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने जम कर तोड़फोड़ की और होटल मालिक कल्लू यादव को होटल खाली करने को कहा. ग्रामीणों ने होटल में मौजूद टेबल बैंच को बाहर फेंकना शुरू किया, बांस के खंभे और छत को क्षतिग्रस्त कर दिया. विरोध करने पर कल्लू की पिटाई की गयी. बीच बचाव करने आयी उसकी पत्नी और बेटे के साथ भी ग्रामीणों ने धक्का मुक्की की. दुकान मालिक कल्लू ने धदका ग्राम निवासी दिलीप घोष के खिलाफ आसनसोल नॉर्थ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.