अजय नदी में नहाते समय युवक की डूब कर हुई मौत
जिले के इलम बाजार थाना क्षेत्र में जयदेव मेला के पास लेलेगढ़ ग्राम स्थित अजय नदी में स्नान के दौरान एक युवक डूब गया.
बीरभूम.
जिले के इलम बाजार थाना क्षेत्र में जयदेव मेला के पास लेलेगढ़ ग्राम स्थित अजय नदी में स्नान के दौरान एक युवक डूब गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम को तलाश में लगाया, लेकिन बुधवार देर शाम तक युवक का पता नहीं चल सका. गुरुवार सुबह दोबारा तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके कुछ ही समय बाद शव बरामद कर लिया गया. स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान लेलेगढ़ ग्राम निवासी उत्तम घोष (23) के रूप में हुई है. वह मकर संक्रांति के अवसर पर दोस्तों के साथ अजय नदी किनारे पिकनिक मनाने पहुंचा था. स्नान के दौरान वह नदी की गहराई में चला गया और देखते-देखते डूब गया. काफी देर तक बाहर नहीं आने पर साथ मौजूद दोस्तों ने परिवार व पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद इलम बाजार थाने की पुलिस ने डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम को नदी में उतारा. अंधेरा हो जाने के कारण बुधवार रात तलाशी रोक दी गयी थी. गुरुवार सुबह फिर से अभियान शुरू किया गया और कुछ ही देर में उत्तम घोष का शव नदी से निकाल लिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
