डीटीपीएस इलाके में अतिक्रमण हटाने पर तनाव
हालात को नियंत्रित करने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में सीआइएसएफ और राज्य पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं.
घर तोड़े जाने के बाद ग्रामीणों का विरोध, सीआइएसएफ और पुलिस तैनातदुर्गापुर. दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन (डीटीपीएस) अधीन अर्जुनपुर ग्राम में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर शुक्रवार को तनाव की स्थिति बन गयी. ग्रामीणों ने डीवीसी अधिकारियों और सुरक्षा गार्डों पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है. हालात को नियंत्रित करने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में सीआइएसएफ और राज्य पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं.
नयी यूनिट और अस्पताल निर्माण के लिए जमीन खाली कराने की कार्रवाई
डीवीसी की ओर से डीटीपीएस क्षेत्र में नयी यूनिट और अस्पताल के निर्माण कार्य की शुरुआत की गयी है. इसके लिए निगम के कब्जे की जमीन को खाली कराया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जमीन छोड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए, जिसे लेकर विवाद गहराता जा रहा है.
क्या है घटना
आरोप है कि शुक्रवार तड़के डीवीसी अधिकारियों की टीम सुरक्षा गार्डों के साथ अर्जुनपुर ग्राम पहुंची और लंबे समय से रह रही चाइना बाउरी के अस्थायी घर को तोड़ दिया. ग्रामीणों का दावा है कि सुबह-सुबह उन्हें जबरन घर से बाहर निकाला गया, घर में तोड़फोड़ की गयी और बाद में टाली घर को भी ध्वस्त कर दिया गया. आरोप यह भी लगाया गया कि इस दौरान सुरक्षा गार्डों ने घर में रखे कीमती सामान ले लिये. घटना के बाद ग्रामीणों ने डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
तृणमूल के पूर्व पार्षद अरविंद नंदी ने कहा कि चाइना बाउरी कैंसर से पीड़ित हैं. ऐसी स्थिति में बिना कोई मानवीय संवेदना दिखाए उनका घर तोड़ना अन्याय है. उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में चार मकानों को तोड़ा गया है और बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए इस तरह की कार्रवाई स्वीकार्य नहीं है. उनका कहना है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा.डीवीसी का पक्ष
डीवीसी के सीनियर जनरल मैनेजर अमित मोदी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि संबंधित परिवार लंबे समय से जमीन पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा किये हुए था. बार-बार नोटिस देने के बावजूद जमीन खाली नहीं की जा रही थी, जिसके बाद अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि अभियान के दौरान ग्रामीणों ने डीवीसी कर्मियों पर हमला करने की कोशिश की और धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी जायेगी.घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
