बोलपुर : नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन की एसआइआर हीयरिंग संपन्न
चुनाव आयोग के अधिकारियों की एक टीम ने शुक्रवार को प्रतीची में ही जाकर हियरिंग पूरी की.
अमर्त्य सेन के घर जाकर हुई हीयरिंग बोलपुर. बीरभूम जिले के बोलपुर शांति निकेतन स्थित नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के घर ‘प्रतीची’ में शुक्रवार को अमर्त्य सेन की एसआइआर के तहत हीयरिंग हुई. चुनाव आयोग के अधिकारियों की एक टीम ने शुक्रवार को प्रतीची में ही जाकर हियरिंग पूरी की. इस दौरान अमर्त्य सेन के मित्र गीतिकंठ मजूमदार और उनके घर के केयर टेकर मौजूद थे. गीतिकंठ मजूमदार ने कहा कि अमर्त्य सेन के ऑथराइज्ड सर्टिफिकेट लेटर के बाद उन्होंने उनकी अनुपस्थिति में एसआइआर के तहत हीयरिंग में हिस्सा लिया. घर पर पहुंचे चुनाव आयोग के अधिकारियों को अमर्त्य सेन के आधार कार्ड, पासपोर्ट, मां का मृत्यु सर्टिफिकेट के साथ वर्ष 2002 के वोटर लिस्ट का फोटोकॉपी अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया. श्री मजूमदार ने कहा कि सबकुछ संपन्न होने के बाद अधिकारी चले गये. गीतिकंठ मजूमदार ने मीडिया को यह भी बताया कि उम्र को लेकर जो सवाल खड़ा हुआ था वह गलत था. चुनाव आयोग को जिला अधिकारी ने संपर्क कर डिटेल्स बता दी थी. उन्होंने अमर्त्य सेन के भारत रत्न सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी देने की भी पेशकश की लेकिन चुनाव आयोग ने मना कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
