एक दिन में सर्वाधिक 1.71 लाख टन उत्पादन
इसीएल का कीर्तिमान, राजमहल क्षेत्र से अकेले 80 हजार टन का उत्पादन आसनसोल. सोमवार(28 नवंबर) इसीएल के ऐतिहासिक दिन साबित हुआ. कंपनी ने नवम्बर महीने के दौरान एक दिन में सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने का नया रिकार्ड कायम किया. 28 नवम्बर को कंपनी का कुल उत्पादन 1.71 लाख टन रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष में […]
इसीएल का कीर्तिमान, राजमहल क्षेत्र से अकेले 80 हजार टन का उत्पादन
आसनसोल. सोमवार(28 नवंबर) इसीएल के ऐतिहासिक दिन साबित हुआ. कंपनी ने नवम्बर महीने के दौरान एक दिन में सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने का नया रिकार्ड कायम किया. 28 नवम्बर को कंपनी का कुल उत्पादन 1.71 लाख टन रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष में करीब 1.40 लाख टन था. सर्वाधकि योगदान कंपनी के राजमहल क्षेत्र ने किया है.
यहां सोमवार को 80,000 टन कोयला का उत्पादन किया गया. बेहतर प्रदर्शन के कारण पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले कंपनी की उत्पादन वृद्धि दर में करीब 10 फीसदी का उछाल आया है. डिस्पैच के मामले में भी करीब 17 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. कंपनी के सीएमडी आरआर मिश्र ने कहा कि अमूमन उत्पादन दर में इतनी वृद्धि मार्च महीने में दर्ज की जाती है.
लेकिन इसीएल ने नवम्बर में ही यह कमाल कर दिखाया. यह साबित करता है कि टीम इसीएल के इरादे काफी बुलंद हैं. श्री मिश्र ने कहा कि मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुये पूरा विश्वास है कि कंपनी इस साल सभी लक्ष्यों को पूरा कर लेगी. वहीं ईसीएल के लिए सबसे गौरवशाली परियोजना राजमहल ने भी एक दिन में 80 हजार टन कोयला उत्पादन कर कंपनी को गौरवान्वित होने का एक और अवसर दिया है. गौरतलब है कि इसीएल के कुल कोयला उत्पादन में से लगभग 45 फीसदी का योगदान अकेले राजमहल क्षेत्र से होता है. एनटीपीसी के कहलगांव एवं फरक्का बिजली संयंत्र को कोयले की आपूर्ति यहीं से की जाती है. इसके लिये राजमहल परियोजना क्षेत्र से लेकर एनटीपीसी के दोनों बिजली संयंत्रों तक कोयला ढुलाई के लिए विशेष रेल लाइनों का इस्तेमाल किया जाता है. इसे मेरी-गो-राउंड कहा जाता है. श्री मिश्र ने कहा कि उन्हें अपनी राजमहल टीम पर संपूर्ण विश्वास है. यह इस साल उत्पादन लक्ष्य 17 मिलियन टन को प्राप्त कर लेगी.
नोटबंदी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लायेंगे मेयर
रानीगंज : आसनसोल नगर निगम की 14वीं बोर्ड मीटिंग मंगलवार को रानीगंज के लायंस कम्युनिटी हॉल में आयोजित की गई. इसमें आसनसोल को जिला बनाए जाने संबंधी मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया गया. मेयर जितेंद्र तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी की योजना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की बात रखी. मेयर श्री तिवारी ने बैठक के बाद कहा कि नोटबंदी से आम आदमी परेशान है.
निगम राष्ट्रपति के पास लिखित आवेदन भेजेगा कि आखिर देश के सबसे महत्वपूर्ण पद पर ऐसे आदमी को क्यों बैठाया गया है, जिसे आम आदमी की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहां कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आसनसोल को जिला बनाने की घोषणा के साथ ही यहां के लोगों का वर्षो पुराना सपना पूरा हो गया. मीटिंग में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मुख्य अभियंता सुकोमल मंडल, मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक, बोरो चेयरपर्सन संगीता सारधा के साथ सभी 106 वार्डो के पार्षद उपस्थित थे.
