नौ तृणमूल नेता, कार्यकर्ता घायल

बर्दवान के अलीनगर में टाटा सूमो और ट्रक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर पानागढ़ : तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को अस्पताल में देखकर लौटते समय तृणमूल नेता व कर्मियों से भरे टाटा सूमो और ट्रक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में सूमो सवार सभी नेता व कार्यकर्ता घायल हो गये. घटना बर्दवान जिले के भातार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 6:21 AM
बर्दवान के अलीनगर में टाटा सूमो और ट्रक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर
पानागढ़ : तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को अस्पताल में देखकर लौटते समय तृणमूल नेता व कर्मियों से भरे टाटा सूमो और ट्रक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में सूमो सवार सभी नेता व कार्यकर्ता घायल हो गये. घटना बर्दवान जिले के भातार थाना के अलीनगर ग्राम के पास सोमवार सुबह घटी. घटना के बाद स्थानीय िनवािसयों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. अवस्था गंभीर होने पर सभी को कोलकाता रेफर कर दिया गया. टाटा सूमो में चालक समेत कुल नौ लोग सवार थे.
घायलों में छह की अवस्था चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि टाटा सूमो मुर्शिदाबाद जिला के आंट्रल ग्राम पंचायत इलाके से कोलकाता गई थी. घायलों में लांट्रल ग्राम पंचायत के तृणमूल समर्थित प्रधान व पंचायत सदस्यगण सवार थे. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.