अखाड़ा से लौटते समय विवाद, तलवार से हमला

आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत बाबु तालाब स्थित गुलजार मोहल्ला के पास ताजिया लेकर जा रहे कुछ युवकों के बीच हुए विवाद में हस्तक्षेप करने गये गुलजार मोहल्ला निवासी मोहम्मद सज्जाद के उपर कुछ युवकों ने तलवार से हमला कर दिया. जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गये. उसे आसनसोल जिला अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 5:07 AM
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत बाबु तालाब स्थित गुलजार मोहल्ला के पास ताजिया लेकर जा रहे कुछ युवकों के बीच हुए विवाद में हस्तक्षेप करने गये गुलजार मोहल्ला निवासी मोहम्मद सज्जाद के उपर कुछ युवकों ने तलवार से हमला कर दिया.
जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गये. उसे आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. आसनसोल नॉर्थ थाना में घटना में शामिल पांच लोगों के विरोध में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के समर्थन में थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. स्थानीय पार्षद नसीम अंसारी ने कहा कि बुधवार की रात आठ बजे बाबू तालाब के पास से गुलजार मोहल्ला के युवक ताजिया लेकर जा रहे थे.
अखाड़े में शामिल कुछ युवक किसी बात को लेकर आपस में बहस कर रहे थे. अखाड़ा में शामिल मोहम्मद सज्जाद खान ने उन्हें समझाने की कोशिश की. विवाद काफी बढ़ गया तथा बहस कर रहे युवकों में से एक ने तलवार से सज्जाद पर हमला कर दिया. हमले में सज्जाद का बांया कान और कंधे के नीचे गहरा जख्म हो गया. स्थानीय युवकों के सहयोग से उसे आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी प्राथमिक चिकित्सा करायी गयी.
उन्होंने कहा कि घटना के विरोध में गुलजार मोहल्ला के पांच युवकों – मोहम्मद आजाद, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद गोल्डेन, मोहम्मद जावेद तथा मोहम्मद जबिया के खिलाफ आसनसोल नॉर्थ थाने में नामजद शिकायत दर्ज करायी गयी है. गिरफ्तारी के लिए मोहल्ले के निवासियों ने थाने पर प्रदर्शन भी किया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई के डर से आरोपी युवक मोहल्ले से फरार हैं और पार्षद से हस्तक्षेप कर मामले को सुलझाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी असीम मजूमदार ने कहा कोई बड़ी घटना नहीं हुइ है. मोहल्ले के युवकों का आपसी विवाद था सुलझा लिया गया है.