सड़क पर धू-धू कर जल उठा ट्रक

पानागढ़ : कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ बाजार पोस्ट आफिस कार्यालय के समक्ष दो नंबर हाइवे पर सोमवार प्रात: माचिस लदे ट्रक में अचानक आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते समूचा ट्रक आग की भयावह लपटों में घिर गया. हाइवे पर ही ट्रक धूं-धूं कर जलने लगा. स्थानीय लोगों ने दमकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 8:09 AM
पानागढ़ : कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ बाजार पोस्ट आफिस कार्यालय के समक्ष दो नंबर हाइवे पर सोमवार प्रात: माचिस लदे ट्रक में अचानक आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते समूचा ट्रक आग की भयावह लपटों में घिर गया. हाइवे पर ही ट्रक धूं-धूं कर जलने लगा.
स्थानीय लोगों ने दमकल को सूिचत करने के बाद पुिलस को खबर दी. आग की लपटों के कारण हाइवे अवरुद्ध हो गया. घटनास्थल पर पहुंचे दमकल और पुलिस कर्मी आग बुझाने में जुट गये. करीब दो तीन घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस बीच ट्रक बुरी तरह जल गया. जले माचिस के डिब्बों को स्थानीय िनवासी उठा-उठा कर अपने घर भी ले गये.
ट्रक चालक ने बताया कि वह तामिलनाटु से माचिस लादकर असम, गुवाहाटी जा रहा था. पानागढ़ में अचानक माचिस में आग लग गयी. आग कैसे लगी दमकल कर्मी भी इस विषय पर स्पष्ट कुछ नहीं बता पाये. आग बुझाने के बाद ट्रक को पुलिस सड़क से हटा कर थाने ले गई. ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक में लाखों रुपये का माल लदा था.
बालू लदे नौ ट्रक जब्त, 14 गिरफ्तार: पानागढ़. बर्दवान जिला पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर अवैध बालू लदे नौ ट्रक समेत 14 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ मामला दायर किया गया है.