केएनयू के हिंदी विभाग में सिलेबस कार्यशाला

कॉलेज विभागाध्यक्षों व प्रतिनिधियों को दी गयी विशेष जानकारी च्वायस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के कारण शिक्षण प्रणाली में बदलाव आसनसोल. काजी नजरूल विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के कार्यालय में यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन (यूजीसी) की सिलेबस कमेटी की कार्यशाला आयोजित हुई. कार्यशाला में विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. विजय कुमार भारती, रानीगंज गर्ल्स कॉलेज की विभागाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 8:06 AM
कॉलेज विभागाध्यक्षों व प्रतिनिधियों को दी गयी विशेष जानकारी
च्वायस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के कारण शिक्षण प्रणाली में बदलाव
आसनसोल. काजी नजरूल विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के कार्यालय में यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन (यूजीसी) की सिलेबस कमेटी की कार्यशाला आयोजित हुई. कार्यशाला में विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. विजय कुमार भारती, रानीगंज गर्ल्स कॉलेज की विभागाध्यक्ष डॉ अनीता मिश्र, मानकर कॉलेज के शिक्षक मकेश्वर रजक, देशबंधु महाविद्यालय (चित्तरंजन) के विभागाध्यक्ष डॉ ज्योतिमय बाग, बीसी कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ विजय नारायण, काजी नजरूल इस्लाम महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष विजय कुमार साव, कुल्टी कॉलेज की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिभा प्रसाद, आसनसोल गर्ल्स कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, टीडीबी कॉलेज के शिक्षक डॉ महेंद्र प्रसाद कुशवाहा, टीडीवी कॉलेज के शिक्षक डॉ गणोश रजक आदि शामिल थे.
हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. भारती ने बताया कि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ 25 कॉलेजों में नये सत्र की कक्षाएं आगामी 18 जुलाई से आरंभ हो जायेंगी. इस सत्र से यूजीसी के निर्देशानुसार च्वायस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत शिक्षण दिया जायेगा. जिसमें किसी भी संकाय के विद्यार्थी अपने पसंद के विषयों को शामिल कर सकते हैं.
कला विभाग का स्टूडेंट्स अपनी इच्छा के अनुसार विज्ञान या वाणिज्य के विषय भी चुन सकता है. रुचि के अनुसार विषयों को पढ़ाई में शामिल करने से उन्हें पठन पाठन में आसानी होगी और इसका प्रभाव परीक्षा परिणामों में दिखेंगे. स्टूडेंटस बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. बैठक में शामिल शिक्षकों को शिक्षण के तरीके, पाठय़क्रम एवं अन्य संबंधित जानकारियां दी गयी.