हरिपुर : पुलिया से नीचे गिरी कार, चार घायल
हरिपुर : अंडाल थाना क्षेत्र के सीएल जामबाद पुलिया से अनियंत्रित सेंट्रो कार के नीचे िगर जाने से चालक समेत उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को रानीगंज आंनदलोक अस्पताल में भरती कराया. घायलों में एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे दुर्गापुर मिशन अस्पताल […]
हरिपुर : अंडाल थाना क्षेत्र के सीएल जामबाद पुलिया से अनियंत्रित सेंट्रो कार के नीचे िगर जाने से चालक समेत उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को रानीगंज आंनदलोक अस्पताल में भरती कराया. घायलों में एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर िदया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बनबहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच सेंट्रो कार को कब्जे में ले लिया.
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया िक शुक्रवार दोपहर सेंट्रो कार तेज गति से सीएल जामबाद से तेज गति से आ रही थी. कार जैसे ही पुलिया पर चढ़ी अचानक अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे िगर गयी. घटना में चालक दीपक और बंधू तथा पीछे बैठे रामनारायण साव एवं उनका भतीजा अनूप साव गंभीर रूप से घायल हो गये.
स्थानीय निवािसयों ने आनन-फानन में इन्हें रानीगंज आनंदलोक अस्पताल में भरती कराया. गंभीर रूप से घायल होने के कारण रामनारायण साव को दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया. तीन का इलाज रानीगंज आंनदलोक अस्पताल में ही चल रहा है. रामनारायण साव और अनूप साव िसदुली पांच नंबर के रहने वाले हैं. चालक दीपक और बंधू गोपाल माठ के रहने वाले हैं. सभी शादी के िसलसिले में सिदुली से जा रहे थे तभी अचानक घटना हुई.
